नागपुर: संवेदनशील इलाकों में लगाया गया पुलिस का बंदोबस्त, मोमिनपुरा में पुलिस का रूट मार्च

संवेदनशील इलाकों में लगाया गया पुलिस का बंदोबस्त, मोमिनपुरा में पुलिस का रूट मार्च
  • कमांडो, दंगा निरोधक दस्ते के जवान भी हुए शामिल
  • थानेदारों का मार्गदर्शन भी किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आगामी लोकसभा चुनाव व सीएए (सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट) यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किए जाने के मद्देनजर सोमवार को शहर के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त की गई। कई जगहों पर पुलिस का बंदोबस्त भी तैनात किया गया। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंघल ने मोमिनपुरा में रूट मार्च किया। रूट मार्च में शहर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कमांडो व दंगा निरोधक दस्ते के जवान शामिल थे।

थानेदारों का मार्गदर्शन भी किया

रूट मार्च के दौरान पुलिस आयुक्त ने मोमिनपुरा में कई स्थानीय नागरिकों व समाजसेवियों से चर्चा की। पुलिस आयुक्त डॉ. सिंगल खुद पैदल घूमते हुए परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय थानों के थानेदारों का कुछ मुद्दों को लेकर मार्गदर्शन भी किया।

पुलिस आयुक्त रूट मार्च में शामिल होने से पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का जोश दोगुना हाे गया था। रूट मार्च के दौरान पुलिस जवानों का कारवां मोमिनपुरा के आस-पास के इलाके में घूमता नजर आया।

जोन-5 में भी रूट मार्च

अपराध संवाददाता, नागपुर. चुनाव को लेकर पुलिस ने रूट मार्च निकालकर आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से निर्भय होकर मतदान करने और मतदान प्रक्रिया के दौरान डराने-धमकाने या िकसी तरह का लालच देने पर तत्काल पुलिस से शिकायत की अपील इस दौरान की गई। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। रूट मार्च सोमवार को जोन क्र.-5 अंतर्गत निकाला गया। मार्च का नेतृत्व जोन उपायुक्त निकेतन कदम ने किया।

मार्च में पारडी थाने के निरीक्षक रणजीत सिरसाठ, अन्य 3 अधिकारी, 25 कर्मचारी और 50 बीएसएफ के जवान शामिल हुए। रूट मार्च नया सीएए कानून लागू होने के कारण निकालने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया।



Created On :   12 March 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story