- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट...
कार्रवाई: चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड
- कंपनी में हुए विस्फोट में हुई थी 9 कामगारों की मौत
- जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को पेसो सौंपेगा रिपोर्ट
- लाइसेंस रद्द करने के लिए कंपनी को शो कॉज नोटिस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गनाइजेशन (पेसो) ने जिले के धामना स्थित चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। पेसो ने विस्फोट की घटना की जांच शुरू की है। पेसो अपनी रिपोर्ट फाइंडिंग के साथ जिलाधीश व पुलिस आयुक्त को सौंपेगा। कंपनी का लाइसेंस रद्द करने का अधिकार नागपुर स्थित पेसो मुख्यालय को है, लेकिन लाइसेंस रद्द करने के पहले कंपनी का पक्ष जानना जरूरी होता है, इसीलिए पेसो ने कंपनी से जवाब मांगा है। लाइसेंस रद्द करने के लिए कंपनी को शो कॉज नोटिस दिया गया है।
विस्फोट के समय कमरे में क्षमता से अधिक कर्मचारी थे : चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुए विस्फोट के बाद एक दर्जन विभाग मिलकर स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसेस (एसओपी) बना रहे हैं। पुलिस, पेसो, श्रम, एमपीसीबी, राजस्व, महावितरण, फायर फाइटिंग आदि विभागों के अधिकारी एसआेपी तैयार करने में लगे हैं। भविष्य में इस तरह की घटनाआें को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते है, इस पर एसआेपी में फोकस रहेगा।
जांच-पड़ताल में मिलीं खामियां : उल्लेखनीय है कि चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुए विस्फोट में 9 कामगारों की मौत हो चुकी है। पेसो ने विस्फोट की घटना के बाद कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड करते हुए सुरक्षा उपायों को लेकर कंपनी की जांच शुरू कर दी है। पेसो ने प्राथमिक स्तर पर अपनी जांच में पाया है कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस दौरान कमरे में क्षमता से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। एक्सप्लोसिव वाले कमरे में क्षमता से अधिक लोगों का रहना सुरक्षा में चूक माना जाता है। इसी तरह जांच में पाया गया कि कमरे में इनवर्टर रखा हुआ था। जिस जगह बारूद होती है या बारूद संबंधी काम होता है, वहां इनवर्टर को सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक माना जाता है। जांच में अन्य सुरक्षा खामियां भी पाई गई हैं।
Created On :   21 Jun 2024 3:36 PM IST