पलटवार: पार्टी में फूट क्यों पड़ी, आत्म परीक्षण करें पवार

पार्टी में फूट क्यों पड़ी, आत्म परीक्षण करें पवार
  • ‘मिशन 45 प्लस’ के लिए राज्यव्यापी दौरे पर
  • आत्म परीक्षण करें पवार
  • बीजेपी की सलाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश भाजपा ने शरद पवार को आत्म परीक्षण की सलाह देते हुए कहा कि उनकी दल-बदल प्रवृत्ति के कारण उनके करीबी उन्हें छोड़कर गए और उनकी पार्टी में फूट पड़ गई।

पीठ में छूरा घोंपा है

शरद पवार ने कहा था कि चंद्रशेखर बावनकुले को पार्टी ने टिकट देने योग्य नहीं समझा। उन्हें बारामती पर चर्चा करने का कोई कारण नहीं है। भाजपा ने उन्हें टिकट नकारा है। इस पर महाराष्ट्र भाजपा ने पवार को जवाब दिया है। पार्टी ने कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले राजनीति में आए तबसे एक ही पार्टी में हैं। उनका पार्टी से गहरा लगाव रहा है। उन्होंने कभी भी पार्टी व विचार बदले नहीं हैं, लेकिन कुछ लोगों ने राजनीति में आने के बाद से कितनी पार्टियां बदलीं और कितने विचार बदले हैं, यह गिन नहीं सकते हैं। खुद के स्वार्थ के लिए गुरु की पीठ में छूरा घोंपा है। ऐसे व्यक्ति ने पार्टी निष्ठ और प्रामाणिक व्यक्ति के बारे में बोलना नहीं चाहिए। जिस कांग्रेस ने पार्टी विरोधी कार्यवाही के कारण पार्टी से निकाला, उसी कांग्रेस के साथ पवार ने फिर से गठबंधन किया। यह कृति उनके किस स्वाभिमान का परिचय देती है। शरद पवार की इसी झूठ और दल-बदलू प्रवृत्ति के कारण उनकी पार्टी में फूट पड़ी है। करीबी व्यक्ति क्यों छोड़कर गए हैं, क्या इसपर वे आत्म परीक्षण करेंगे?

‘मिशन 45 प्लस’ के लिए राज्यव्यापी दौरे पर

बावनकुले ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यव्यापी महाविजय 2024 अभियान अंतर्गत दो महीने में 21 लोकसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए 33 हजार 710 में से 33 हजार 697 नागरिकों को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को पहली पसंद बताया। इससे पता चलता है कि फिर एक बार मोदी सरकार का ध्येय साध्य करने के लिए महाराष्ट्र भाजपा कटिबद्ध है। 21 लोकसभा क्षेत्रों की यात्रा का एक विस्तृत विवरण ट्विट के जरिए पोस्ट करते हुए उन्होंने यह दावा किया। फिलहाल बावनकुले ‘मिशन 45 प्लस’ के लिए राज्यव्यापी दौरे पर हैं।

Created On :   23 Oct 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story