- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पूर्व सांसद महात्मे का पासपोर्ट...
पूर्व सांसद महात्मे का पासपोर्ट लौटाया
- कोरोनाकाल में आंदोलन किया था
- पूर्व सांसद महात्मे का पासपोर्ट लौटाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने राज्यसभा के पूर्व सांसद विकास महात्मे को उनका पासपोर्ट लौटा दिया है, जिससे उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है। दरअसल महात्मे जब सांसद थे, तब उनके पास डिप्लोमैट पासपोर्ट था। बतौर सांसद कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने नियमित पासपोर्ट के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन दिया। उन्हें पासपोर्ट मिल भी गया। कोरोनाकाल में महात्मे ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुछ आंदोलनों में हिस्सा लिया था, जिसके कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
कोरोनाकाल में आंदोलन किया था
पासपोर्ट कार्यालय के अनुसार महात्मे ने इन मामलों की जानकारी अपने पासपोर्ट आवेदन में नहीं दी। ऐसे में कार्यालय ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया। विवाद से बचने के लिए महात्मे ने अपना पासपोर्ट भी पासपोर्ट कार्यालय में जमा करा दिया। इसके बाद उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय के नोटिस को हाई कोर्ट में चुनौती दी। उनके वकील भानुदास कुलकर्णी ने कोर्ट में दलील दी कि महात्मे द्वारा जनता के हित के लिए आंदोलन किया था। साथ ही उन पर दर्ज मामला असंज्ञेय प्रकार का है। इस याचिका पर हाई कोर्ट ने पासपोर्ट कार्यालय को बीते फरवरी में नोटिस जारी किया था। आखिर कुछ दिनों पूर्व पासपोर्ट कार्यालय ने महात्मे को उनका पासपोर्ट लौटा दिया, जिसके कारण महात्मे ने अपनी याचिका हाई कोर्ट से वापस ले ली है।
Created On :   1 Sept 2023 5:24 PM IST