- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोधनी स्टेशन का होगा विकास : कुछ...
गोधनी स्टेशन का होगा विकास : कुछ गाड़ियां नागपुर स्टेशन पर नहीं आने से डेढ़ घंटे की होगी बचत, इतवारी होकर जाएंगी हावड़ा
- इतवारी होकर जाएंगी हावड़ा
- कुछ गाड़ियां नागपुर स्टेशन पर नहीं आएंगी
- डेढ़ घंटे की होगी बचत
- गोधनी स्टेशन का होगा विकास, नागपुर का कम होगा भार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशनों के विकास की दिशा में अब गोधनी स्टेशन का भी विकास किया जाएगा। इससे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों का भार कम होगा, वहीं लगभग डेढ़ घंटे तक समय की बचत होगी। अधिकारियों की मानें, तो जल्द ही इसका विकास कार्य रेलवे की ओर से शुरू किया जाने वाला है। वर्तमान स्थिति में नागपुर रेलवे स्टेशन पर क्षमता से ज्यादा गाड़ियों का भार है, जिसके कारण यहां गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाती है। गोधनी रेलवे स्टेशन को इतवारी या फिर अजनी की तरह विकसित करने की दिशा में काम हो रहा है, ताकि यहां से ही दिल्ली लाइन की गाड़ियों को इतवारी होते हुए बिलासपुर की ओर भेजा जा सके। इसमें यात्रियों के समय की बचत होगी। जिन गाड़ियों को इतवारी से भेजा जाएगा, वह गाड़ियां नागपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएंगी। ऐसे में प्रतिदिन करीब एक दर्जन गाड़ियां गोधनी से ही इतवारी होकर हावड़ा लाइन पर निकल जाएंगी। इससे दिल्ली से नागपुर व नागपुर से मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए राह आसान हो जाएगी। कम रेल ट्रैफिक के कारण इन गाड़ियों को तेजी मिलेगी।
विकसित करने का प्रयास जारी है
आशुतोष श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम, मध्य रेलवे के मुताबिक नागपुर व अजनी रेलवे स्टेशन का विकास तेजी से हो रहा है। इसी तरह हम गोधनी रेलवे स्टेशन को भी विकसित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, ताकि दिल्ली लाइन की उन गाड़ियों को सीधा इतवारी भेजा जा सके, जिनका नागपुर से विशेष कनेक्शन नहीं होता है। इससे समय की बचत होगी।
डेढ़ घंटे की होगी बचत : वर्तमान स्थिति में दिल्ली लाइन से बिलासपुर जाने वाली गाड़ियों को गोधनी स्टेशन पर सुविधा नहीं होने से पहले नागपुर स्टेशन पर आना पड़ता है। इसके बाद यह गाड़ी यहां इंजन आदि बदलकर इतवारी जाती हैं। इतवारी जाने के बाद यहां से बिलासपुर आदि के लिए रवाना होती हैं। इसमें लगभग डेढ़ घंटा लग जाता है। यही गाड़ियां गोधनी स्टेशन को विकसित करने के बाद यहीं से सीधा इतवारी स्टेशन व यहां से बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।
Created On :   15 July 2023 4:07 PM IST