- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बूटीबोरी में पुलिस ने जब्त किया गया...
पुलिस कार्रवाई: बूटीबोरी में पुलिस ने जब्त किया गया 733 किलो से अधिक गांजा जलाया
- 110 मामले में आरोपियों से किया गया था जब्त
- गांजे को नष्ट करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की
- महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनुमति ली
डिजिटल डेस्क, नागपुर । बूटीबोरी स्थित एमईपीएल कंपनी में पुलिस विभाग की ओर से 733.78 किलोग्राम गांजा बुधवार को जलाकर नष्ट किया गया। यह गांजा शहर पुलिस आयुक्तालय के विविध थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 110 मामले में पकड़े गए आरोपियों से जब्त किया गया था। इस गांजे को नष्ट करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनुमति मिलने पर बूटीबोरी स्थित एमईपीएल प्रा. लि. नामक अधिकृत कंपनी में गांजा जलाकर नष्ट किया गया।
इस अवसर पर ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष व अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील, समिति के सदस्य व अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त निमित गोयल के समक्ष जलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नागपुर के क्षेत्र अधिकारी विनोद शुक्ला, एमईपीएल कंपनी के यूनिट हेड प्रशांत मस्के, एनडीपीएस दस्ते के प्रमुख व पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सहेली के घर में रुकना तीन लाख रुपए में पड़ा ,नकदी व आभूषण चोरी : सहेली के घर में रुकना तीन लाख रुपए में पड़ा है। किसी ने नकदी व आभूषण चोरी किए हैं। प्रताप नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। भंडारा जिला वर्तमान में गणेश कॉलोनी निवासी पायल सुनील निमकर (23) 12 व 13 अगस्त के बीच में अपने क्लिनिक में गई थी। वहां से सहेली के घर गई और रात में वहीं पर रुक गई। उस दौरान किसी ने ताला तोड़कर उसके घर से नकद 40 हजार और सोने चांदी के आभूषण कुल 2 लाख 95 हजार रुपए का माल चोरी किया है।
Created On :   16 Aug 2024 12:25 PM IST