कोरोना :: पांच किशोर समेत मिले 12 पॉजिटिव, मास्क पहनने की अपील

पांच किशोर समेत मिले 12 पॉजिटिव, मास्क पहनने की अपील
फिर पैर पसार रही महामारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बड़ों के साथ अब बच्चों में भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। शुक्रवार को शहर में 11 और ग्रामीण में 1 पॉजिटिव मरीज मिला है। पॉजिटिव में 5 महिला व 6 पुरुष हैं। इनमें 5 किशोर 12 से 17 साल की उम्र के हैं। सभी में काेरोना के सामान्य लक्षण पाए गए हैं। जिले में कुल 22 मरीज एक्टिव हैं। 4 निजी अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं। 18 मरीजों को गृह विलगीकरण में रखा गया है। लक्ष्मी नगर, धरमपेठ, हनुमान नगर, नेहरू नगर व धंतोली जोन में सर्वाधिक मरीज होने की जानकारी सूत्रों ने दी है।

ज्यादा से ज्यादा जांच करने पर जोर

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के खतरे को देखते हुए मनपा ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उपाय योजना को प्राथमिकता देने व कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच करने का निर्देश मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने दिया है। शुक्रवार को मनपा मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई, जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, अतिरिक्त चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, संक्रामक रोग विभाग के अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, एम्स की डॉ. मीना मिश्रा, नीरी के डॉ. कृष्णा खैरनार, मेयो अस्पताल के डॉ. नितीन शेंडे, डॉ. संजय गुज्जनवार समेत मनपा के जोनल स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

नि:शुल्क आरटीपीसीआर जांच के लिए 46 केंद्र

लक्ष्मीनगर जोन : खामला यूपीएचसी, खामला

कामगार नगर यूपीएचसी, कामगार नगर

जयताला यूपीएचसी, जयताला

सोनेगांव यूपीएचसी, सोनेगांव

धरमपेठ जोन : फुटाला यूपीएचसी गली नं. 03 अमरावती रोड

डीक यूपीएचसी वीआईपी रोड, वनामती के समीप

तेलंगखेड़ी यूपीएचसी, सुदाम नगरी, वर्मा ले-आउट, अंबाझरी

केटी नगर यूपीएचसी

हजारी पहाड़ यूपीएचसी

दाभा यूपीएचसी, पुराना चुंगी नाका नं. 01 काटोल बायपास रोड

हनुमान नगर जोन : सोमवारी क्वॉर्टर यूपीएचसी, गजानन मंदिर के पास

मानेवाड़ा यूपीएचसी, शाहु नगर

हुड़केश्वर यूपीएचसी, नासरे सभागृह के सामने, शिवाजी कॉलोनी

नरसाला यूपीएचसी, नरसाला ग्राम पंचायत के पास

धंताेली जोन : कॉटन मार्केट यूपीएचसी, आयसोलेशन हॉस्पिटल, इमामवाडा

बाबुलखेडा यूपीएचसी, पंचशील नाईट स्कूल के पास, रामेश्वरी रोड

चिंच भवन यूपीएचसी, दत्त मंदिर झंडा चौक के पास, चिंच भवन वर्धा रोड

नेहरू नगर जोन : नंदनवन यूपीएचसी दर्शन कॉलोनी

बीडीपेठ यूपीएचसी, त्रिकोणी मैदान, बीड़ी पेठ

ताजबाग यूपीएचसी, पीली स्कूल, बड़ा ताजबाग

दिघोरी यूपीएचसी, जीजामाता नगर

भांडेवाड़ी यूपीएचसी, संघर्ष नगर, वाठोड़ा

गांधीबाग जोन : महाल रोग निदान केंद्र, कोतवाली पुलिस स्टेशन के पास, महल

भालदारपुरा यूपीएचसी, गंजीपेठ फायर स्टेशन के पास

मोमीनपुरा यूपीएचसी, एमएलए कैंटीन के पास

सतरंजीपुरा जोन : शांति नगर यूपीएचसी, मुदलियार चौक, शांति नगर

जागनाथ बुधवारी यूपीएचसी, तबला मार्केट, जागनाथ बुधवारी

मेंहदीबाग यूपीएचसी, मेंहदीबाग

कुंदनलाल गुप्ता नगर यूपीएचसी, एनआईटी मैदान,पंचवटी नगर

बिनाकी यूपीएचसी, खैरीपुरा, लालगंज

सतरंजीपुरा यूपीएचसी, बैडमिंटन हॉल, सतरंजीपुरा

लकड़गंज जोन : हिवरी नगर यूपीएचसी, पावर हाउस, हिवरी नगर

Created On :   30 Dec 2023 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story