उपराजधानी में अब मोबाइल वैन से भी होगी वायु प्रदूषण पर निगरानी

उपराजधानी में अब मोबाइल वैन से भी होगी वायु प्रदूषण पर निगरानी
  • उपराजधानी में कई जगहों पर लगाए जांच उपकरण
  • मोबाइल वैन से भी होगी वायु प्रदूषण पर निगरानी
  • वायु गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वायु प्रदूषण की गुणवत्ता जांच करने शहर में चार जगह वायु प्रदूषण गुणवत्ता जांच उपकरण लगाए गए हैं। शहर में और भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां वायु प्रदूषण की समस्या है। मोबाइल वैन की सहायता से वहां की गुणवत्ता जांच की जाएगी। नागपुर शहर को वायु गुणवत्ता जांच के लिए एक मोबाइल वैन मिलने की महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रादेशिक अधिकारी अशोक करे ने पुष्टि की है।

ब्योरा जुटाया जा रहा है

वायु गुणवत्ता जांच के लिए सरकार ने अद्यतन उपकरणों से लैस मोबाइल वेन नागपुर को दी है। उस वैन को शहर में जगह-जगह खड़ा कर परिसर की वायु गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से शहर में वीएनआईटी, टाउन हॉल, जीपीओ चौक और एलआईटी के पास वायु गुणवत्ता जांच उपकरण लगाए हैं। इन उपकरणों के माध्यम से नियमित वायु प्रदूषण की जांच कर डाटा संकलन किया जा रहा है। शहर के अन्य क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता जांच की सुविधा नहीं है। खासकर औद्योगिक क्षेत्र, डंपिंग यार्ड तथा अन्य क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की समस्या है। मोबाइल वैन जगह-जगह खड़ी कर ऐसे जगह की वायु गुणवत्ता जांच करेगी। हवा में सूक्ष्म, अतिसूक्ष्म धूलकण, वाहनों से निकलने वाला धुआं तथा कारखानों से उत्सर्जित होने वाले प्रदूषण की मोबाइल वैन में लगे उपकरणों से जांच की जाएगी।

यह जानकारी मिलेगी

हवा की दिशा और गति

तापमान और आर्द्रता

सूक्ष्म धूलकण

अतिसूक्ष्म धूलकण

सल्फर डॉयऑक्साइड

नाइट्रोजन ऑक्साइड

कार्बन मोनोऑक्साइड

कार्बन डॉयऑक्साइड

Created On :   21 May 2023 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story