- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नदियों पर बने रेल पुल पर पानी चढते...
तकनीक: नदियों पर बने रेल पुल पर पानी चढते ही अधिकारियों को आयेगा अलर्ट
- वॉटर लेवव मॉनिटरिंग सिस्टम करेगा काम
- समय रहते रोक दी जाएगी ट्रेनें
- पूरे जोन में 12 जगहों पर इसे लगाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कई बार बारिश के दौरान नदिया उफान पर आ जाती है। लेकिन रेल परिचालन के दौरान यह तब तक नहीं समझता जब तक ट्रेनें इसे पार नहीं करती है। इससे हादसे की आशंका रहती है। लेकिन अब नदियों पर बने रेल पुल पर पानी चढ़ते ही संबंधित अधिकारियों को अलर्ट का संदेश सिस्टम से आयेगा। जिसके बाद समय रहते ट्रेनों को रोका जा सकेगा, या फिर उपाययोजना की जा सकेगी। यह सारा काम वॉटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम से होगा। जिसे दपूम रेलवे ने नागपुर मंडल समेत अन्य स्टेशनों पर बारिश को देखते हुए लगाया है। पूरे जोन में 12 जगहों पर इसे लगाया गया है। जबकि नागपुर मंडल में 5 जगहों पर इसे इंन्सटॉल किया गया है।
गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों को मिलो का सफर करना पड़ता है। इस बीच ट्रेनों को कई खतरनाक नदियों के उपर से बने पुलों से गुजरना पड़ता है। बाकि मौसम में इसमें कोई दिक्कत नहीं रहती है। लेकिन बारिश में कई बार नदियां उफान पर आने से खतरा बढ़ जाता है। अभी तक पारंपरिक गेज पद्धति से नदियों का जलस्तर पता किया जाता था । इसमें त्वरित सूचनाएं नहीं मिल पाती थीं ।
वाटर लेवल रीडिंग में भी त्रुटि की संभावना होती थी। रेलवे ट्रैक और पुल पर खतरे का आंकलन मुश्किल भरा होता था। कई बार बाढ़ का पानी ट्रैक पर भी आ जाता था । जिससे अनहोनी की आशँका बनी रहती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत स्थित महत्वपूर्ण रेलवे पुलों पर नदियों का जलस्तर मापने के लिए मीटर गेज के स्थान पर नई तकनीक वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। सेंसर युक्त इस नए उपकरण से जलस्तर की पूरी जानकारी त्वरित मिल रही है। नदी में जल का स्तर अचानक बढ़ाने की स्थिति में इस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल पर तुरंत अलर्ट मैसेज भी आयेगा, जिससे समय रहते संरक्षित रेल परिचालन को भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
नागपुर मंडल के इन पुलों पर लगाये ::
1. नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत रसमड़ा एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 348DN ।
2. नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत मुंडीकोटा एवं तुमसर स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 116UP ।
3. नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत कन्हान एवं कामठी स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 34UP ।
4. नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत वडसा एवं ब्रम्ह्पुरी स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 159GCF ।
5. नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत बरगी एवं ग्वारीघाट स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 348DN ।
Created On :   20 July 2024 2:36 PM IST