यात्री ही नहीं, रेलवे भी ध्यान दे - गाड़ियां 10-10 घंटे लेट, यात्री परेशान

यात्री ही नहीं, रेलवे भी ध्यान दे - गाड़ियां 10-10 घंटे लेट, यात्री परेशान
  • यात्रियों के शादी-समारोह के कार्यक्रम चौपट
  • गाड़ियां 10-10 घंटे लेट
  • यात्री हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. इन दिनों ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के हाल खराब हैं। खासकर स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की हालत बुरी है, क्योंकि नियमित ट्रेनें जितनी विलंब से पहुंच रही हैं, उससे दो गुणा देरी से स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। ऐसे में गंतव्य तक पहुंचने में यात्रियों को 10-10 घंटा विलंब हो रहा है। इससे कई यात्रियों के शादी-सामारोह के कार्यक्रम चौपट हो रहे हैं।

धूप में घंटों खड़ी हो जाती हैं गाड़ियां

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। आसानी से टिकट मिलने से यात्री इन गाड़ियों में बैठ रहे हैं। लेकिन इन दिनों विभिन्न दिशाओं में होनेवाले विकास कार्य व आये दिन होनेवाली दुर्घटना आदि कारणों से नियमित रेल गाड़ियों के चक्के जाम हो रहे हैं। कई गाड़ियों को आउटर पर घंटों खड़ा किया जा रहा है। खासकर स्पेशल ट्रेनों को तो रुट ही नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में इन गाड़ियों में सवार यात्रियों को घंटों एक जगह पर ठिठकी गाड़ियों में समय बिताना पड़ रहा है। तेज धूप में गाड़ियां खड़ी होने से यात्रियों का सफर किसी यातनाएं से कम नहीं है।

लेट-लतीफी में दुरंतो व राजधानी भी शामिल : गत कुछ दिनों से नागपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियां लगातार देरी से पहुंच रही हैं। इसमें आजाद हिंद एक्सप्रेस से लेकर दुरंतो और यहां तक कि राजधानी गाड़ियां भी शामिल हैं। यह गाड़ियां 2 से 3 घंटे तक देरी से आ रही हैं। कभी-कभी तो 5 घंटे से भी ज्यादा लेट हो रही हैं। स्पेशल गाड़ियां 11-11 घंटे लेट दर्ज की जा रही हैं। शनिवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली मुजफ्फरपुर-यशवंतपुरम एक्सप्रेस 10 घंटे लेट पहुंची। 1 जून की बात करें तो बंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस 5 घंटे और 7 जून को दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी 5 घंटे देरी से आई थी।

नियमित गाड़ियों में भी लेट-लतीफी

नागपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को लखनऊ से यशवंतरपुर जाने वाली एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से आई थी। वहीं हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब, यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति डेढ घंटे, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 3 घंटे, हावड़ा-कुर्ला समरस्ता एक्सप्रेस 3 घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 2 घंटे, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 घंटे, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे, पाटलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 5 घंटे, हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 4 घंटे और सिकंदराबाद से दानापुर जाने वाली स्पेशल 5.30 घंटे देरी से पहुंची।


Created On :   12 Jun 2023 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story