- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जमशेदपुर से आए नए मेहमान, बढ़ी...
गोरेवाड़ा: जमशेदपुर से आए नए मेहमान, बढ़ी हिरणों की संख्या - बदले में भेजे गए 4 तेंदुए
- हिरणों में ब्लड लाइन चेंज करने का प्रयास
- यहां से भेजे गए 4 तेंदुए
- हरबीओवर सफारी में अब जमशेदपुर से 12 नए हिरण लाए गए
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गोरेवाड़ा के हरबीओवर सफारी में अब जमशेदपुर से 12 नए हिरण लाए गए हैं। जिसमें 6 स्पॉटेड डियर हैं, वहीं 6 काले हीरण हैं। इन हिरणों को टाटा स्टील जू से लाया गया है। बदले में गोरेवाड़ा से 4 तेंदुओं को भेजा गया है। बाहर से आए नए हिरणों के कारण अब इंडियन सफारी की रौनक बढ़ गई है। आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से इन हिरणों को ब्लड लाइन चेंज के उद्देश्य से लाया है। गोरेवाड़ा का अंतर्राष्ट्रीय जू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां कुल चार सफारी है। जिसमें टाईगर, लेपर्ड, भालू और हरबीओवर सफारी शामिल हैं। हरबीओवर सफारी में कुल 80 शाकाहारी वन्यजीव हैं।
जिसमें स्पॉटेड हिरण, काले हिरण, सफेद हिरण, नीलगाय, सांबर, बारकिंग डियर, संघाई डियर, हॉग डियर, स्पैम डियर आदि 80 वन्यजीव हैं। जो यहां आनेवाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र है, लेकिन प्रशासन के अनुसार यहां जो हिरण हैं, सभी एक ही ब्लड लाइन के हैं, ऐसे में इनका कुनबा तैयार होने के बाद एक ही प्रजाति के हिरणों की जू में उपस्थिति रहेगी। ऐसे में एक ही प्रजाति के ब्लड लाइन चेंज करने के लिए नए ब्लड लाइन की हिरणों की दरकार बनी थी। जिसके चलते जमशेदपुर से 6 स्पॉटेड डियर व 6 ब्लैक डियर को लाया गया। हालांकि इसके लिए जू को 4 तेंदुओं को जमशेदपुर भेजना पड़ा है, क्योकि यहां तेंदुओं की संख्या बहुत ज्यादा हो गई थी। गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र से इन चार तेंदुओं को भेज दिया गया है। जो विभिन्न कारणों से विविध क्षेत्रों से रेस्क्यू कर नागपुर लाए गए थे।
बता दे कि यहां गत तीन महीने के भीतर जंगली भेडिये से लेकर लकड़बग्घा लाया गया है। दरअसल यहां परिसर में एक वॉकिंग ट्रैल बनाई जा रही है। जहां विदेशी जू की थीम पर वन्यजीवों को पारदर्शित पिंजरों में रखा जानेवाला है। जिसकी लगभग तैयारी भी हो गई है। इस जगह पर 10 पिंजरों को सेट किया गया है। जिसमें मुंगूस, पाम सिवेट, एनाकोंडा यानी रेटिकुलेट पायथॉन, ओटर, हायना, लोमड़ी व पक्षियों में सासर, आफ्रीकन तोते रखा जानेवाला है। इन पिंजरों में वन्यजीवों को जंगल लुक में देखा जा सकेगा।
Created On :   2 Sept 2024 9:03 PM IST