New Delhi News: तावड़े का दावा - पीएम मोदी के नेतृत्व में न्यूनतम स्तर पर आई गरीबी

तावड़े का दावा - पीएम मोदी के नेतृत्व में न्यूनतम स्तर पर आई गरीबी
  • जनता ने कांग्रेस को सत्ता से हटाया तो हटने लगी गरीबी
  • विनोद तावड़े ने कांग्रेस पर निशाना साधा

New Delhi News. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘गरीबी हटाओ’ का नारा लगाती रही, लेकिन गरीबों के लिए उसने कुछ नही किया। जनता ने जब से कांग्रेस को सत्ता से हटाया है, गरीबी हटने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश में गरीबी न्यूनतम स्तर पर आ गई है।

भाजपा महासचिव तावड़े ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि दशकों तक कांग्रेस देश में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा लगाती रही, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। जैसे ही जनता ने कांग्रेस को हटाया, गरीबी भी हटने लगी। उन्होंने एसबीआई की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ग्रामीण गरीबी वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 5 प्रतिशत से भी कम रह गई है, जो कि 2011-12 में 25.7 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का नया भारत गरीबी उन्मूलन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Created On :   6 Jan 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story