New Delhi News: महाराष्ट्र के लगभग 42 हजार गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध, 4 जी नेटवर्क की सुविधा

महाराष्ट्र के लगभग 42 हजार गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध, 4 जी नेटवर्क की सुविधा
  • तकरीबन 41 हजार गांवों में 4जी नेटवर्क की सुविधा
  • 42 हजार गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध

New Delhi News. महाराष्ट्र के लगभग सभी गांवों तक मोबाइल क्रांति पहुंच चुकी है। राज्य के 43,931 गांवों में से 41,570 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसमें से 40,703 गांवों के लोग 4जी नेटवर्क की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। लोकसभा में बुधवार को संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर ने शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय जाधव और सांसद संजय देशमुख के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परभणी, वाशिम और यवतमाल जिलों के 3752 गांवों में से 3697 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध है, जिनमें से 3601 गांवों में 4जी मोबाइल कवरेज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 की स्थिति के अनुसार, देश के 6,44,131 गांवों (गांवों के आंकड़े भारत के महारजिस्ट्रार के अनुसार) में से लगभग 6,25,853 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध है, जिनमें 4जी मोबाइल कवरेज वाले 6,18,968 गांव शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि महाराष्ट्र के लिए पिछले तीन वर्षों (2021-22 से 2023-24) और चालू वर्ष 2024-25 (31 जनवरी 2025 तक) के दौरान विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत 3187.83 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार देश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में 4जी मोबाइल टावर लगाकर इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए डिजिटल भारत निधि के तहत 4जी सेचुरेशन परियोजना सहित विभिन्न स्कीमें कार्यांवित कर रही है। इसके अलावा, सभी ग्राम पंचायतों में और मांग के आधार पर गांवों में वाई-फाई हॉटस्पॉट, फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन आदि जैसी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए भारतनेट परियोजना को चरणबद्ध रूप से कार्यान्वित किया जा रहा है।

Created On :   2 April 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story