अनदेखी: 5 साल से नहीं हुई नागपुर के हेरिटेज इमारत की धुलाई , काली पड़ने लगी

5 साल से नहीं हुई नागपुर के हेरिटेज इमारत की धुलाई , काली पड़ने लगी
  • स्टेशन डेवलपमेंट के चलते अभी और सालभर का इंतजार
  • इमारत के भीतर कई जगह पर बारिश के पानी का रिसाव हो रहा
  • बारिश व तेज धूप की किरणों से स्टोन का रंग बदलने लगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन की हेरिटेज इमारत की सुंदरता बनाए रखने के लिए नियमित इसकी धुलाई जरूरी है। ताकि यह एक ओर मेंटेन रहे वहीं दूसरी ओर सुंदर दिखे। लेकिन गत पांच साल से स्टेशन इमारत की धुलाई ही नहीं हुई है। जिसके कारण वर्तमान स्थिति में स्टेशन की यह इमारत काली पड़ने लगी है। अधिकारियों की मानें तो इस साल इसकी धुलाई होनेवाली थी, लेकिन स्टेशन डेवलपमेंट के कारण इसे और एक साल तक नहीं धोया जा सकता है।

बदलने लगा स्टोन का रंग : इसे हेरिटेज इमारतों में शामिल किया गया है। आकर्षित व मजबूत रखने प्रति वर्ष इसकी धुलाई करनी जरूरी होती है। जिसमें इसे स्टोन क्लीनिंग मटेरियल से धोना जरूरी होता है। ताकि इसकी सुंदरता बरकरार रहे। वहीं ज्वाइंट को रिफिल करना भी जरूरी होता है। लेकिन नागपुर स्टेशन की इमारत को पांच साल पहले 4 लाख रुपये की लागत से आखिरी बार धोया गया था। तब से लेकर आज तक इसे नहीं धोया है। बारिश का पानी व तेज धूप की किरणों से स्टोन का रंग बदलने लगा है। जोकि इमारत की सुंदरता को दाग लगा रहा है। यहीं नहीं इसी की तरह दिखने के लिए सावनेर से लाये पत्थरों से बनी स्टेशन की दूसरी इमारत की भी सफाई नहीं हो रही है। जिसके कारण यह भी अब मैली लगने लगी है।

इमारत के भीतर होता है पानी का रिसाव : इमारत का समय समय पर मेंटेनेस ठीक से नहीं किए जाने का परिणाम अब साफ दिखने लगा है। जहां एक ओर बाहर से इमारत जगह-जगह काली पड़ते दिख रही है। वहीं दूसरी ओर इमारत के भीतर कई जगह पर लगातार बारिश रहने पर पानी का रिसाव हो रहा है। जो कि अंदर की व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रही है। इससे यात्री सुविधा भी प्रभावित होते नजर आ रही है।

पूरे विकास कार्य के बाद ही हाेगी स्टेशन की धुलाई : स्टेशन का रिडवलपमेंट किया जा रहा है। ऐसे में इमारत की धुलाई करने पर यह फिर से खराब हो सकती है। जिसके चलते पूरे विकास कार्य के बाद ही इसे स्टोन क्लीनिंग मटेरियल से धोया जानेवाला है। साथ ही भीतर से भी रिनोवेट किया जाएगा। अमन मित्तल, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल


Created On :   20 Jun 2024 9:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story