कार्रवाई: नागपुर एटीएस का भंडारा में युवक के घर पर छापा,28 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल जब्त

नागपुर एटीएस का भंडारा में युवक के घर पर छापा,28 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल जब्त
युवक आतंकी और नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर । भंडारा जिले की पवनी तहसील के भूयार क्षेत्र में नागपुर की एटीएस ने एक युवक के घर पर छापा मारा। शुभम चिंधु शंभरकर नामक युवक के घर से इस कार्रवाई में पुलिस को 28 जिंदा कारतूस और पिस्टल सहित करीब 1 लाख 78 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

गुप्त सूचना मिली थी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर एटीएस काे आरोपी शुभम शंभरकर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि उसके घर में बड़ी मात्रा में कारतूसें और बंदूकें रखी गई हैं, वह हथियार और कारतूस की बड़ी डीलिंग करने वाला है। वह किसी संगठन से जुड़ा हो सकता है। इसके बाद नागपुर एटीएस अलर्ट मोड में आ गई। एटीएस की एक टीम भंडारा जिले के पवनी तहसील में आरोपी शुभम के घर पर दबिश दी। उसके घर से कारतूसें और पिस्टल जब्त की गईं। एटीएस को आशंका थी कि शायद शुभम आतंकी या नक्सली गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। एटीएस ने इस बारे में गहन छानबीन की। इसके बाद जब एटीएस संतुष्ट हो गई कि वह आतंकी या नक्सली गतिविधियों से नहीं जुड़ा है, तब उसे पवनी पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Created On :   14 Dec 2023 8:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story