- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर परिमंडल में एक साल में 71...
Nagpur News: नागपुर परिमंडल में एक साल में 71 हजार से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन

- इसमें 57 हजार 858 घरेलू और 8 हजार 907 वाणिज्यिक
- 71 हजार 233 नए लघु दाब बिजली कनेक्शन प्रदान किए
Nagpur News. महावितरण के नागपुर परिमंडल ने एक वर्ष (वित्तीय वर्ष 2024-25) में 71 हजार 233 नए लघु दाब बिजली कनेक्शन प्रदान किए है। इसमें 57 हजार 858 घरेलू, 8 हजार 907 वाणिज्यिक, 1 हजार 23 औद्योगिक और 1 हजार 556 कृषि कनेक्शन शामिल हैं। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए 65 नए कनेक्शन भी प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा 59 पोल्ट्री, 12 पावरलूम, 10 कोल्ड स्टोरेज, 413 सार्वजनिक सेवाएं, 128 सार्वजनिक जल आपूर्ति, 154 स्ट्रीट लाइट और 1,048 अस्थायी बिजली कनेक्शन भी प्रदान किए गए हैं। ग्राहक सेवा में तेजी लाने के लिए नए बिजली कनेक्शन तुरंत उपलब्ध कराने के लिए महावितरण के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने नए बिजली कनेक्शन की गति बढ़ाने पर जोर दिया है। महावितरण के नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक परेश भागवत के मार्गदर्शन और मुख्य अभियंता दिलीप दोडके के नेतृत्व में नागपुर जोन में 'ईज ऑफ लिविंग' की संकल्पना के अनुसार बिजली ग्राहकों को तत्काल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
इससे पहले भी महावितरण ने परिमंडल में सालाना औसतन साठ से सत्तर हजार बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए थे। नियोजन करने के कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 में 71 हजार 233 नये विद्युत कनेक्शन प्रदान करने में सफलता मिल सकी हैं। इससे पहले नागपुर परिमंडल के अंतर्गत हर महीने औसतन 5 से 6 हजार नए बिजली कनेक्शन दिए जा रहे थे। महावितरण नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने आश्वस्त किया कि महावितरण के सभी इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी कृति मानकों के अनुसार समय पर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नए कनेक्शन जारी करने की गति और तेज करने के प्रयास है।
नियमित समीक्षा
नए कनेक्शन के लिए आवश्यक बिजली मीटरों की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, महावितरण के निदेशक (संचालन) अरविंद भादीकर, नागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक परेश भागवत और नागपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके नियमित रूप से विभागवार समीक्षा करते रहे हैं। इसीलिए, नये बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में गति आई है।
Created On :   3 April 2025 6:33 PM IST