- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी ने उत्तीर्ण छात्रों को...
Nagpur News: यूनिवर्सिटी ने उत्तीर्ण छात्रों को पुनर्मूल्यांकन फीस वापस देने का लिया निर्णय
- सीनेट की बैठक में फैसला
- पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण छात्रों को मिलेगा लाभ
Nagpur News यूनिवर्सिटी ने पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण छात्रों को फीस वापस देने का निर्णय लिया है। परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के निदेशक डॉ. संजय कवीश्वर ने बताया कि 10 जनवरी से इस फैसले पर अमल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस फैसले से शीतकालीन परीक्षा 2023, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन 2024 परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
बाजपेयी ने उठाए सवाल : यूनिवर्सिटी की मंगलवार को हुई सीनेट बैठक में सीनेट सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी ने विद्यार्थीयों का यह सवाल उठाया था। पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण छात्रों को फीस वापस देने को लेकर इसके पहले हुई सीनेट बैठक में फैसला तो लिया गया। इस संबंध में अधिसभा ने समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करने और कॉलेजों से संबंधित छात्रों की जानकारी मांगने का सुझाव दिया था, साथ ही इसके बाद अधिसभा ने शीतकालीन परीक्षा 2023 और भविष्य में पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की पुनर्मूल्यांकन फीस भी वापस करने का सुझाव दिया था, लेकिन यह लागू नहीं हुआ, इसलिए मंगलवार की सीनेट बैठक में एड. बाजपेयी ने यह मुद्दा फिर से उठाया। छात्र हित में प्रस्ताव पर निर्णय तो ले लिया जाता है, लेकिन उस पर अमल नहीं होता, तो ऐसे सीनेट बैठक की जरूरत क्यों है। यह सवाल भी एड. बाजपेयी ने उठाया।
एकाउंट नंबर मांगे जाएंगे : आखिरकार डॉ. कवीश्वर ने इस पर संज्ञान लेते हुए पुनर्मूल्यांकन फीस वापस लेने का फैसला लिया।यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे ने जल्द से जल्द यह प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय के संलग्नित कॉलेजों से पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण छात्रों की सूची मंगवाई जाएगी, साथ ही योग्य छात्रों के एकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड मंगाए जाएंगे और उनके खाते में यह फीस जमा की जाएगी।
Created On :   18 Dec 2024 11:53 AM IST