Nagpur News: पानी की पाइप लाइन फूटी और फाउंटेन की तरह उछली जल धारा, पानी ही पानी हो गई सड़क

पानी की पाइप लाइन फूटी और फाउंटेन की तरह उछली जल धारा, पानी ही पानी हो गई सड़क
  • सड़क पर लाखों लीटर पानी बर्बाद
  • पानी की पाइल लाइन फूटी

Nagpur News : उपराजधानी में सड़क पर लाखों लीटर पानी बर्बाद होता दिखा। पानी फाउंटेन की तरह उछलता हुआ खूब ऊंचाई तक नजर आ रहा था। दरअसल पानी का फोर्स ज्यादा होने के कारण लीकेज चंद पलों में फाउंटेन बन गया और सड़क पर चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक पाइप लाइन फूट गई, पानी के ज्यादा प्रैशर होने के कारण पानी ऊपर की तरफ उछल उठा। यह नजारा वाठोड़ा चौंक का बताया जा रहा है। सुबह जब बच्चे स्कूल जा रहे थे, उसी वक्त पाइप लाइन फूट गई और सड़क पर पानी ही पानी हो गया।


अचानक पाइपलाइन फूट गई थी। जिस कारण पीने का पानी सड़क पर ही बह गया। हजारों गैलन पानी सड़कों पर बह रहा था। पाइपलाइन फूटने के कारण क्षेत्रीय रहवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। साथ ही सड़कों पर पानी बहने से चारों ओर कीचड़ फैल गया। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Created On :   5 Feb 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story