- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधान भवन विस्तार के लिए शासकीय...
Nagpur News: विधान भवन विस्तार के लिए शासकीय मुद्रणालय की जमीन अधिगृहीत होगी
- विस अध्यक्ष एड. नार्वेकर ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश
- 9670 स्केयर मीटर की है जगह
- संबंधित विभागों की उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा
Nagpur News नागपुर स्थित विधान भवन परिसर के विस्तार के लिए शासकीय मुद्रणालय की जगह अधिगृहीत की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर ने कहा कि विधानसभा वास्तु के विस्तार के लिए नागपुर मौजा सीताबर्डी स्थित 9670 वर्ग मीटर की जगह विधान मंडल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए तत्काल कार्रवाई करने और मौजूदा शीतसत्र अधिवेशन में इस संबंध में निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष एड. नार्वेकर के कक्ष में सभी संबंधित विभागों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी।
फाइल उद्योग विभाग के पास, निर्णय लंबित है : शासकीय मुद्रणालय की जगह महाराष्ट्र विधान मंडल को हस्तांतरित करने के लिए 22 दिसंबर 2022 को सचिव, महाराष्ट्र विधान मंडल सचिवालय ने जिलाधिकारी नागपुर को प्रस्ताव पेश किया है। जिलाधिकारी नागपुर ने विभागीय आयुक्त, नागपुर को प्रकरण सौंपने के बाद विभागीय आयुक्त नागपुर ने अपर मुख्य सचिव, राजस्व व वन विभाग, महाराष्ट्र शासन ने 30 जून 2023 को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा था। उक्त संपत्ति शासन के उद्योग विभाग अंतर्गत आने से राजस्व विभाग की ओर से संबंधित फाइल निर्णय के लिए उद्योग विभाग के पास भेजी गई है। इस पर निर्णय लंबित है।
सेंट्रल हॉल नहीं है : विधान भवन नागपुर में मध्यवर्ती सभागृह (सेंट्रल हॉल) की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिस कारण राज्यपाल के अभिभाषण और दोनों सभागृह के सदस्यों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में दिक्कतें निर्माण होती हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले समय शासन स्तर पर निर्णय लेने के लिए लंबित सभी प्रश्नों को एकत्रित कर जमीन विधान मंडल के पास हस्तांतरित करने के लिए कार्रवाई शुरू की थी। इस संबंध में सोमवार को अगली कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव, उद्योग, ऊर्जा व कामगार विभाग (उद्योग), महाराष्ट्र शासन, विभागीय आयुक्त नागपुर सहित जिलाधिकारी नागपुर की बैठक विस अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान अध्यक्ष ने उपरोक्त निर्देश दिए।
Created On :   17 Dec 2024 11:07 AM IST