Nagpur News: वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के पहले चरण में ड्राय फर्मेटेशन की मोबाइल यूनिट शुरू

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के पहले चरण में ड्राय फर्मेटेशन की मोबाइल यूनिट शुरू
  • भावी पीढ़ी के लिए स्थायी विकास माॅडल
  • भविष्य की चुनौती का सामना

Nagpur News : शहर से संकलित कचरे से बिजली तैयार करने के (वेस्ट-टू-एनर्जी) प्रकल्प का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। प्रकल्प के पहले चरण में कंटेनर-आधारित ड्राय फर्मेंटेशन मोबाईल यूनिट का उद्घाटन केवा समूह के चेयरमैन रमेश वझे के हाथों किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, उपायुक्त विजय देशमुख, अधीक्षक अभियंता डॉ. श्वेता बैनर्जी, उपअभियंता राजेश दुफारे, नेदरलैंड्स कन्सुलेट मुंबई के वरिष्ठ सलाहकार कौस्तुभ परिहार, समूह के संचालक केदार वझे, जॅप वेनेनबॉस, संचालक प्यारे खान समेत अन्य उपस्थित थे।

भविष्य की चुनौती का सामना

इस दौरान प्रमोटर केदार वझे ने बताया कि नई तकनीक का पहली मर्तबा इस्तेमाल कर भविष्य की चुनौती का सामना किया जा सकता है। वेस्ट-टू-एनर्जी प्रकल्प के पहले चरण में प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट के रूप में मोबाईल प्लांट आरंभ किया गया है। इस प्लांट में ड्राय फर्मेंटेशन तकनीक से कचरा व्यवस्थापन बेहतर रूप में किया जा सकेगा। कचरा व्यवस्थापन के लिए एक क्रांतिकारी पहल ड्राय फर्मेंटेशन मोबाईल यूनिट की तकनीक से कचरे पर पुनः प्रक्रिया की जाएगी। इस प्रक्रिया से पारंपरिक वेस्ट-टू- एनर्जी प्रकल्प की तुलना में बेहतर आरओआइ (रिटर्न ऑन इवेस्टमेंट) प्राप्त किया जा सकेगा। यह प्रोजेक्ट कचरे के व्यवस्थापन में बेहद प्रभावी साबित होगा। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट की सफलता के बाद मुख्य प्लांट को तैयार करने पर जोर दिया जाएगा। इस प्लांट में महानगरपालिका के कचरे का प्रभावी रूप से व्यवस्थापन संभव होगा। कचरे के व्यवस्थापन के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा में भी भविष्य के लिए प्रभावी कदम होगा।

भावी पीढ़ी के लिए स्थायी विकास माॅडल

देश में पहली मर्तबा कंटेनर-आधारित ड्राय फर्मेंटेशन की मिनिएचर वेस्ट-टू-एनर्जी यूनिट को आरंभ किया है। यह प्रकल्प एक तकनीकी मॉडल के साथ ही भावी पीढी के लिए स्थायी विकास का मॉडल बनेगा। देश में पहली मर्तबा इस्तेमाल से वेस्ट-टू-एनर्जी क्षेत्र में नई संभावना बन सकेगी।

Created On :   15 Dec 2024 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story