Nagpur News: उपराजधानी में शूट हुआ फिल्म ईश्वर का क्लाइमेक्स, जल्द होगी प्रदर्शित

उपराजधानी में शूट हुआ फिल्म ईश्वर का क्लाइमेक्स, जल्द होगी प्रदर्शित
  • फिल्म एक घटना से प्रेरित है
  • शूट हुआ फिल्म ईश्वर का क्लाइमेक्स
  • कहानी भी जरा हटकर

Nagpur News. संतरानगरी में फिल्मों की शूटिंग का चलन बढ़ गया है। यहां मराठी, हिंदी, छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग होते रहती है। ऐसी ही एक फिल्म ईश्वर की मुंबई के फिल्म निर्देशक विनोदकुमार सिंह ने हाल ही में यहां क्लाइमेक्स शूट किया है। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ ही मुंबई के कलाकारों ने अभिनय किया है। शिवांक फिल्म वर्क और पिक्चर परफेक्ट के बैनर तले बन रही फीचर फिल्म ईश्वर के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग संतरानगरी में संपन्न हुई।


यह भी पढ़े -वायरल पोस्ट! बंजारा लुक में नजर आईं मिसेज फडणवीस, गीत लोग कर रहे हैं पसंद

इस दौरान फिल्म के कलाकार सोनू चौरसिया, अभय यादव, अखिलेश सरवरिया, कृष्णा यादव, धीरज यादव, रघु धुर्वे ने शूटिंग में हिस्सा लिया। यह फिल्म हिंदी और छत्तीसगढी भाषा में बनाई जा रही है। फिल्म के लेखक, निर्माता - निर्देशक विनोदकुमार सिंह हैं, जिन्होंने इसके पहले कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है। सिंह धारावाहिकों से जुडे रहे हैं।

Created On :   10 Feb 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story