- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस...
Nagpur News: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की मुलाकात, चर्चाओं ने पकड़ा जोर
- विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर दावा ठोकेगा उद्धव गुट
- उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की मुलाकात
Nagpur News : शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नागपुर विधान भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उद्धव ठाकरे के साथ उनके विधायक बेटे आदित्य ठाकरे, विधायक अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद थे। दरअसल ठाकरे विधानमंडल के शीतकालीन क्षेत्र में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंचे थे। ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली, जिसमें राज्य की परियोजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद उद्धव ने पार्टी के विधायकों के साथ भी बैठक की। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर शिवसेना (उद्धव) बुधवार को दावा ठोकेगी। हालांकि दोनों की मुलाकात ने कई चर्चाओं को जोर दे दिया है।
सीएम फडणवीस से उद्धव की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं उठने लगी। हालांकि उद्धव ठाकरे ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात ही बताया। बैठक के बाद ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में स्वच्छ राजनीति होने की उम्मीद है। उनकी सरकार स्थापित हो गयी है, दुर्भाग्य से हमारी सरकार नहीं आई है। हम उनसे महाराष्ट्र का हित अपेक्षित कर रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि वे कैसे जीते यह एक रहस्य है, हम जनता के माध्यम से यह सवाल उठाएंगे। ठाकरे ने फडणवीस से मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मिलने गए थे। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए काम करते समय, दोनों (सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष) को देश और राज्य के हित के लिए एक साथ काम करने के लिए राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए। आदित्य ने यह भी कहा कि यह हास्यास्पद है कि कुछ लोग सदन में नजर नहीं आ रहे हैं। छगन भुजबल को मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर आदित्य ने कहा कि भुजबल के लिए मुझे दुख हो रहा है। जब उनके पास इतना अनुभव था तो उन्हें कैबिनेट से बाहर रखना समझ से परे है।
विधानसभा अध्यक्ष पद पर आज दावा ठोकेगा उद्धव गुट
भले ही मुख्यमंत्री फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद को लेकर भले ही कोई बात नहीं हुई हो लेकिन सूत्रों के हवाले से दैनिक भास्कर को खबर मिली है कि उद्धव गुट विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर बुधवार को दावा ठोकेगा। हालांकि विपक्ष का नेता कौन होगा इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है।
उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री फडणवीस से हुई मुलाकात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं, हम भी उनसे मिलते हैं और अब ठाकरे ने भी उनसे मुलाकात की है। पटोले से जब पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता पर कब फैसला होगा तो पटोले ने कहा कि बुधवार को इस पर फैसला हो जाएगा।
उद्धव ने सरकार पर कसा तंज
विधानमंडल की कार्यवाही शामिल होने के लिए नागपुर पहुंचे उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस में तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक लागू करने से पहले पारदर्शी चुनाव करे। ठाकरे ने भाजपा को उनका विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया वादा याद दिलाते हुए कहा कि फडणवीस सरकार को लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देना चाहिए। गौरतलब है कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं।
Live Updates
- 17 Dec 2024 9:47 PM IST
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की विधान भवन में हुई मुलाकात
शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नागपुर विधान भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उद्धव ठाकरे के साथ उनके विधायक बेटे आदित्य ठाकरे, विधायक अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद थे। दरअसल ठाकरे विधानमंडल के शीतकालीन क्षेत्र में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंचे थे। ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली, जिसमें राज्य की परियोजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद उद्धव ने पार्टी के विधायकों के साथ भी बैठक की। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर शिवसेना (उद्धव) बुधवार को दावा ठोकेगी। हालांकि दोनों की मुलाकात ने कई चर्चाओं को जोर दे दिया है।
Created On :   17 Dec 2024 9:44 PM IST