- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उड़न दस्ते ने नागपुर समेत विदर्भ...
Nagpur News: उड़न दस्ते ने नागपुर समेत विदर्भ में पकड़ी 2,421 बिजली चोरियां
- 26.69 करोड़ रुपये की वसूली की गई
- 207 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
Nagpur News महावितरण के उड़न दस्ते ने नागपुर समेत विदर्भ में 2421 बिजली चोरी का पर्दाफाश किया। नागपुर क्षेत्रीय प्रभाग के अंतर्गत सुरक्षा और प्रवर्तन विभाग के उड़न दस्ते द्वारा अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक नागपुर समेत विदर्भ भर में कुल 7,984 उपभोक्ताओं की जांच पड़ताल की। इनमें से 2,421 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। 17.39 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के मामले उजागर हुए। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम, 2003, संशोधित 2007 की धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 1,466 मामलों में 14.56 करोड़ रुपये मूल्य की विद्युत खपत में अनियमितता उजागर हुई।
बिजली चोरी के इन सभी मामलों में कुल 31.95 करोड़ रुपये का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें से संबंधित उपभोक्ताओं से 26.69 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। इसके अलावा, बिजली चोरी की राशि का भुगतान नहीं करने वाले 207 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।
महावितरण अपने उपभोक्ताओं को निरंतर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, फिर भी बिजली वितरण घाटे और बिजली चोरी से महावितरण को भारी वित्तीय नुकसान होता है। कंपनी का सुरक्षा एवं प्रवर्तन विभाग वित्तीय हानि को न्यूनतम करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। नागपुर क्षेत्रीय प्रभाग के अंतर्गत उप निदेशक (सुरक्षा एवं प्रवर्तन) की देखरेख में, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा एवं प्रवर्तन), की देखरेख में विदर्भ में प्रभाग स्तर पर 12 उड़न दस्ते और विदर्भ में प्रभाग स्तर पर 3 उड़न दस्ते काम कर रहे हैं। मंडल स्तर पर तथा नागपुर और अकोला में सुरक्षा और प्रवर्तन मंडलों के माध्यम से बिजली चोरी का पता लगाया जा रहा है।
बिजली चोरी से समाज के साथ-साथ महावितरण को भी काफी वित्तीय नुकसान होता है, इसलिए सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी बिजली चोरी की सूचना स्थानीय उड़न दस्ते , सुरक्षा और प्रवर्तन कार्यालयों या निकटतम महावितरण कार्यालय को दें। बिजली चोरी मामले की जानकारी देने वाले को महावितरण की ओर से उचित इनाम दिया जा रहा है और सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जा रहा है।
महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री लोकेश चंद्र, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा एवं प्रवर्तन) अपर्णा गीते (एम.पी.एस.), उपनिदेशक सुनील थापेकर, उपनिदेशक (सुरक्षा और प्रवर्तन), नागपुर क्षेत्र और उनके प्रभार के तहत सुरक्षा और प्रवर्तन विभाग के इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी बिजली चोरी से होनेवाले वित्तीय घाटे को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
Live Updates
- 14 Jan 2025 3:24 PM IST
7,984 उपभोक्ताओं की जांच पड़ताल की
महावितरण के उड़न दस्ते ने नागपुर समेत विदर्भ में 2421 बिजली चोरी का पर्दाफाश किया। नागपुर क्षेत्रीय प्रभाग के अंतर्गत सुरक्षा और प्रवर्तन विभाग के उड़न दस्ते द्वारा अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक नागपुर समेत विदर्भ भर में कुल 7,984 उपभोक्ताओं की जांच पड़ताल की। इनमें से 2,421 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। 17.39 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के मामले उजागर हुए। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम, 2003, संशोधित 2007 की धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 1,466 मामलों में 14.56 करोड़ रुपये मूल्य की विद्युत खपत में अनियमितता उजागर हुई।
Created On :   14 Jan 2025 3:23 PM IST