Nagpur News: तृतीयपंथियों को दें घरकुल योजना का लाभ : बिदरी

तृतीयपंथियों को दें घरकुल योजना का लाभ : बिदरी
  • विभाग में 289 आवेदकों का हुआ पंजीयन
  • घरकुल योजना का लाभ देने के निर्देश

Nagpur News विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने तृतीयपंथियों को पहचान पत्र के साथ घरकुल योजना का लाभ देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके लिए जिलावार शिविर लेने की सूचना दी। विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में तृतीयपंथी अधिकार संरक्षण एवं कल्याण बोर्ड की बैठक विभागीय आयुक्तालय के सभागार में हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अतिरिक्त जिलाधीश तुषार ठोंबरे, अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप देशमुख, समाज कल्याण के प्रादेशिक उपायुक्त बाबासाहब देशमुख, विधि एवं न्याय विभाग की सुवर्णा खंडेलवाल, खाद्य एवं नागरी विभाग के आपूर्ति उपायुक्त अनिल बंसोड़, सारथी ट्रस्ट आचल वर्मा, विद्या कांबले एवं तनुश्री आदि उपस्थित थे।

जिला स्तर पर चलेगी विशेष मुहिम : विभागीय आयुक्त बिदरी ने कहा कि तृतीयपंथी अधिकार संरक्षण एवं कल्याण बोर्ड विभाग में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण कर रहा है। विभाग में 289 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का पंजीकरण किया जा चुका है तथा उनमें से 235 को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं। विभाग में तृतीयपंथियों के सर्वेक्षण के आधार पर आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर विशेष मुहिम चलाने की सूचना दी। जिन्हें मकान की जरूरत है, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरकुल के प्रस्ताव तैयार करें। तृतियपंथियों को पिंक रिक्शा देने का प्रस्ताव तैयार करने की सूचना समाज कल्याण विभाग को दी।

जिलेवार संख्या : विभाग में 219 तृतीयपंथियों को आधार कार्ड, मतदान कार्ड और राशन कार्ड प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा, 217 पोर्टलों के माध्यम से पहचान पत्र जारी किए गए हैं और 221 लाभार्थियों के लिए विकास जांच की गई है। इसमें नागपुर जिले से 165, चंद्रपुर से 33, गोंदिया से 12 तथा वर्धा, भंडार और गढ़चिरोली से 4-4 तृतीयपंथी लाभार्थी शामिल हैं। नागपुर विभाग के सभी जिलाधीश और जिला पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।


Created On :   24 Jan 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story