Nagpur News: टिकट बुक, उड़ान भरने के लिए शहरवासी तैयार, किराए में भी 40 प्रतिशत बढ़ोतरी

टिकट बुक, उड़ान भरने के लिए शहरवासी तैयार, किराए में भी 40 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • क्रिसमस और नया साल मनाने विदेश की बुकिंग बढ़ी
  • डोमेस्टिक में कुल्लू-मनाली, शिमला, कश्मीर के साथ ही गाेवा शामिल

Nagpur News : नए साल के जश्न को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नया साल लोगों के लिए नई उम्मीद और नए उत्साह की तरह होता है। कुछ लोग इस खास दिन को फैमिली के साथ घर पर रहकर सेलिब्रेट करते हैं, तो वहीं कुछ लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। पिछले कुुछ वर्षों में नागपुर से नया साल मनाने के लिए आउटर पर जाने का क्रेज बढ़ा है।

यह हैं पसंदीदा देश

ट्रैवल एजेंट इरशाद मेहंदी ने बताया कि नया साल मनाने के लिए नागपुर के लोग दुबई, वियतनाम, बाली, सिंगापुर जैसे डेस्टिनेशन पर जाना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि यहां से विदेशी डेस्टिनेशंस के लिए डिमांड काफी बढ़ी है। उसी प्रकार दिसंबर माह में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए डोमेस्टिक में कुल्लू-मनाली, शिमला, कश्मीर, गोवा की मांग है। विदेश जाने का प्लान 1-2 महीना पहले ही बनाया जाता है, लिहाजा बुकिंग बढ़ने के कारण फ्लाइट का किराया भी 30-40 प्रतिशत तक बढ़ गया है। 35 से 40 हजार रुपए के बीच मिलने वाली टिकट अभी से 50 से 55 हजार रुपए तक पहुंच गई है। जैसे-जैसे दिन करीब आएगा, किराए में और बढ़ोतरी होगी।

टूर के लिए ग्रुप पैकेज की मांग ज्यादा

विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने के लिए अक्सर लोग ग्रुप बनाकर निकलते हैं। नागपुर से भी काफी लोग ग्रुप में विदेश जा रहे हैं। टूर ऑपरेटर से ग्रुप पैकेज में बुकिंग की जाती है, ताकि विदेश में भ्रमण करने और अन्य बातों में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

नागपुर से 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

विदेश जाने के लिए नागपुर से दोहा, शारजाह के लिए सीधी उड़ान सेवा है। इन दोनों डेस्टिनेशन से यूरोपिय देशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स मिल जाती हैं। नागपुर से शारजाह जाने के लिए सप्ताह में 2 उड़ानें हैं। उसी प्रकार यहां से दोहा जाने के लिए रोज रात में एक विमान सेवा है। नागपुर से शारजाह का किराया 18000 रुपए है और दोहा जाने के लिए 28000 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना हाेता है।

Created On :   8 Dec 2024 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story