- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाजेनको के सेवानिवृत अधिकारी सहित...
Nagpur News: महाजेनको के सेवानिवृत अधिकारी सहित दो घरों पर चोरों ने बोला धावा
- सूने मकानों से नकदी सहित 16.13 लाख का माल उड़ाया
- खबरियों के माध्यम से चोरों के बारे में पता लगा रही पुलिस
Nagpur News शहर में दो मकानों में घुसकर अज्ञात चोर नकदी व गहने सहित करीब 16.12 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। चोरी की यह सनसनीखेज वारदात कोराडी और पारडी में हुई। काेराडी में संजीवकुमार बडोले के घर से 13.25 लाख रुपए और पारडी में गौतम वर्मा के घर से 2.88 लाख रुपए का माल अज्ञात चोर चुरा ले गए।
सपरिवार ससुराल गए थे : पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरों ने कोराडी में प्लॉट नंबर 15, पवनपुत्र सोसाइटी आर्यनगर कोराडी निवासी व महाजेनको के सेवानिवृत्त अधिकारी संजीवकुमार बडोले (60) के घर को चोरों ने निशाना बनाया। संजीवकुमार 1 जनवरी को नववर्ष के दिन घर को ताला लगाकर परिवार के साथ ससुराल बेझनबाग गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके रसोईघर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
बेडरूम में अलमारी में रखे नकद 40 हजार रुपए, सोने के गहने जिसमें चूडियां, अंगूठी, चेन, नेकलेस, मंगलसूत्र, कान के झुमके, पांचाल हार, हमसफर हार आैर रानी हार सहित करीब 13 लाख 25 हजार रुपए के गहने चुरा ले गए। 2 जनवरी को संजीव कुमार बडोले जब घर गए तब चोरी की बात पता चली। उन्होंने कोराडी थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। मौके पर प्रिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई थी। कोराडी पुलिस ने आस- पास की इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके साथ ही खबरियों के माध्यम से चोरों के बारे में पता लगा रही है।
Created On :   3 Jan 2025 12:44 PM IST