- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ठंड में सावजी भोजन, गुड़ के रसगुल्ले...
Nagpur News: ठंड में सावजी भोजन, गुड़ के रसगुल्ले और संतरा बर्फी का आनंद लेंगे विधायक
- दो स्थान पर मुंबई कैंटीन भी उपलब्ध
- गुड़ के रसगुल्ले और संतरा बर्फी का लुत्फ
Nagpur News : सोमवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में विधायकों के लिए भोजन का मेनू तैयार है। विधायक सावजी भोजन का लुत्फ लेंगे। विशेष रूप से कोलकाता से गुड़ का रसगुल्ला भी मंगाया जा रहा है। विदर्भ का झुनका भाकर भी उपलब्ध रहेगा। सावजी तरीके की खाद्य सामग्री को लेकर विशेष रूप से मांग की जा रही है।
बाहर से आने वाले मूल्य देकर ले सकते हैं स्वाद
विधान भवन में मीठा नीम दरगाह के पिछले हिस्से में 10 स्टॉल्स तैयार किए गए हैं। इन्हें स्वयं सहायता समूहों को आवंटित किया गया है। इन स्टॉल्स पर झूनका भाकर, पाटोड़ी, कढ़ी चावल को रखा जाता है। इसके साथ ही मुख्य गेट के समीप दो निजी ठेका एजेंसियों को भी खाद्यान सामग्री के होटल्स लगाने की अनुमति दी गई है। दोनों स्थान पर खाद्यान सामग्री के मूल्य को विधानमंडल समिति ने तय किया है। विधायकों से मिलने आने वाले दाम देकर सामग्री का स्वाद ले सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख पार्टियों के विधानभवन परिसर के कार्यालयों में भी भोजन, नाश्ता और चाय की व्यवस्था की जाती है।
अधिवेशन में मुंबई के विधानभवन से संलग्न कैंटीन को दो स्थानों पर खाद्य सामग्री को परोसना है। विधान भवन परिसर में चाय, नाश्ता, कूकिज के साथ स्नेक्स को रियायती दामों पर मुहैया कराया जाता है। इसके साथ ही विधायकों के ठहरने वाले निवास स्थान 160 गाले परिसर में भी कैंटीन का भोजन मिलेगा। इस स्थान पर शाकाहारी और मांसाहारी भोजन मिलेगा। एमएलए होस्टल परिसर में 386 कमरों के लिए भोजन की व्यवस्था कीराई गई है। इस होटल में विशेष रूप में नाश्ते में नागपुरी तर्री-पोहा, पाटोड़ी और आदि की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन करीब 300 मुर्गे, 80 किलो मटन और 6 हजार अंडे का स्वाद विधायकों के स्टाफ लेते हैं। 20 महिलाओं को सावजी भोजन तैयार करने और 20 महिलाओं को मध्यप्रदेश से रोटी बनाने के लिए बुलाया जाता है। विधायकों की मांग पर मेथी लहसून, सावजी तर्री वाली सब्जी, झूनका भाकर और हरी मिर्च का ठेचा विशेष मांग में रहता है। विधायकों के साथ ही निजी स्टाफ को नागपुरी संतरा बर्फी बेहद पसंद है। एमएलए होस्टल में विशेष रूप से बिक्री की व्यवस्था की गई है, लेकिन इस दुकान के अतिरिक्त भी सीताबर्डी की दुकानों पर स्टाफ की भीड़ होती है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 1 हजार टन संतरा बर्फी की बिक्री हो जाती है। शहर में संतरा बर्फी को लेकर अभी से स्टाक किया जा रहा है।
Created On :   15 Dec 2024 8:37 PM IST