Nagpur News: विद्यार्थियों की साइकिल को नहीं मिली रफ्तार, जानिए - क्या है कारण

विद्यार्थियों की साइकिल को नहीं मिली रफ्तार, जानिए - क्या है कारण
  • 5 करोड़ रुपए जिप ने खनिज प्रतिष्ठान से मांगे
  • 10 हजार साइकिल खरीदी करने का नियोजन
  • 15 अगस्त को भेजा गया प्रस्ताव, मंजूरी नहीं
  • जिप व अनुदानित स्कूल के छात्रों के लिए योजना

Nagpur News. जिला परिषद ने विद्यार्थियों के लिए 10 हजार साइकिल खरीदी करने 5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव खनिज प्रतिष्ठान को भेजा है। अभी तक प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलने से विद्यार्थियों की साइकिल ने रफ्तार नहीं पकड़ी। चालू शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को साइकिल देने का नियोजन है। 15 अगस्त को जिलाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा गया। शैक्षणिक सत्र समाप्त होने की कगार पर है, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से विद्यार्थियों की निराशा हुई है।

5 हजार का अनुदान - विद्यार्थियों को प्रति साइकिल 5 हजार रुपए अनुदान दिया जाना है। अनुदान की रकम सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा की जानी है। साइकिल खरीदी कर बिल जिला परिषद में जमा करने पर अनुदान बैंक खाते में जमा करने का नियोजन किया है।

जिप व अनुदानित स्कूल के छात्रों के लिए योजना

साइकिल योजना जिला परिषद व शासन अनुदानित स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बनाई गई। जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख रुपए या उससे कम है, उन्हें योजना का लाभ दिया जाना है। पांचवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी योजना के लाभार्थी रहेंगे। गरीब विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा के लिए योजना बनाई गई। इस योजन का लाभ सभी प्रवर्ग के विद्यार्थी उठा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग की साइकिल योजना अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों के लिए चलाई जाती है। महिला व बाल कल्याण विभाग की साइकिल योजना का लाभ केवल छात्राओं को दिया जाता है। खनिज विकास निधि से दी जानेवाली साइकिल योजना में प्रवर्ग की शर्तें शिथिल की गई है।

जिप के विद्यार्थियों को प्राथमिकता : खनिज विकास निधि से साइकिल योजना का लाभ जिला परिषद व शासन अनुदानित स्कूल के विद्यार्थियों को दिया जाना है। शिक्षा विभाग के सूत्रों अनुसार जिला परिषद स्कूल के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जानेवाली है।

साइकिल का इंतजार : शिक्षा विभाग के बाद जिप के स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर को साइकिल देने का प्रस्ताव खनिज प्रतिष्ठान के पास भेजा। आशा वर्कर के लिए 1910 साइकिल खरीदी के लिए 19 लाख, 50 हजार रुपए निधि मंजूर की गई है। विद्यार्थियों को साइकिल मिलने का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।


Created On :   17 Feb 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story