- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गेम खेलने चोरी किया लैपटॉप,...
Nagpur News: गेम खेलने चोरी किया लैपटॉप, सीसीटीवी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, नाबालिग सहित दो धराए
- हवालात नाबालिग सहित दो को दबोचा
- कम्प्यूटर खरीदी बिक्री की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश
- गेम खेलने चोरी किया लैपटॉप
Nagpur News. दो विद्यार्थियों ने मात्र गेम खेलने के लिए कम्प्यूटर की दुकान में चोरी की है, जिसमें एक नाबालिग है। घटना के दौरान उन्हेंने नकदी और अन्य माल पर हाथ साफ किया है। सदर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
चोरी की बात स्वीकार की
जरीपटका शंभू नगर निवासी अजय मंगतानी (26) की सदर रेसीडेंसी रोड पर एनएमसी कॉम्पलेक्स में स्नैपशॉर्ट नाम से कम्प्यूटर और उसके स्पेयर पार्ट्स खरीदी बिक्री की दुकान है। गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात में आरोपी पियूष उर्फ सुदर्शन अमर डोंगरे (19) स्नेहदीप काॅलोनी नारा रोड निवासी ने नाबालिग साथी की मदद से नकदी, लैपटॉप, हार्ड डिक्स ऐसे कुल डेढ़ लाख रुपए का माल चोरी किया था। बरामद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर नाबालिग को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान उसने पियूष की मदद से चोरी करने की बात स्वीकार की है, जिससे उसे भी दबोच लिया गया है। वह वेब डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसने लैपटॉप पर गेम खेलने के लिए चोरी की योजना बनाई थी। उसके लिए उसने रेकी की। बाद में मौका मिलते ही अपने नाबालिग साथी की मदद से घटना को अंजाम दिया है। इस बीच सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची है। चोरी की नकदी उन्होंने खर्च की थी, लेकिन लैपटॉप और हार्ड डिक्स ऐसे कुल 1 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। जांच जारी है।
Created On :   2 Feb 2025 6:55 PM IST