Nagpur News: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, दंत चिकित्सक के घर हुई चाेरी

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, दंत चिकित्सक के घर हुई चाेरी
  • विदेशी करेंसी, गहने व नकद सहित 7. 68 लाख रुपए का माल उड़ाया
  • घर के नीचे के हिस्से में कमरे में अलमारी का दरवाजा टूटा दिखा

Nagpur News : वर्धमाननगर में एक दंत चिकित्सक के घर में चोरी की घटना सामने आयी है। अज्ञात चोर ने विदेशी करेंसी, गहने व नकद सहित करीब 7 लाख 68 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। इस मामले में लकडगंज थाने में चिकित्सक डॉ. जुगल तापडिया के दामाद जितेश माहेश्वरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की जानकारी है।

खिड़की तोड़कर घुसे भीतर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लॉट नं. 178 सुरेंद्रनगर, बजाज नगर निवासी जितेश नथमल माहेश्वरी (56) ने लकडगंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जितेश के ससुर डॉ. जुगल किशोर बिंद्रावन तापडिया (74) का वर्धमान नगर प्लाट नंबर 83 श्रेयस गार्डन के सामने बंगला है। 3 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे बंगले कोे ताला लगाकर परिवार के साथ राजस्थान चले गए थे। घर की एक चाभी नौकरानी चंद्रिका के पास है। वह शाम करीब 5 बजे बंगले का ताला बंद कर अपने घर चली गई। 4 जनवरी को उनके बगीचे की देखभाल करने वाला गणेश बर्डे नामक माली बंगले पर काम करने पहुंचा तो उसके हाेश उड़ गए। उसे घर के सामने की खिड़की टूटी दिखी। गणेश ने जितेश माहेश्वरी के ससुर को फोन कर जानकारी दी। जितेश के ससुर ने यह बात अपनी बेटी यानी जितेश की पत्नी को बताई। इसके बाद जितेश अपनी पत्नी के साथ ससुर के बंगले पर गया। सामने की खिड़की टूटी थी।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

घर के नीचे के हिस्से में कमरे में अलमारी का दरवाजा टूटा दिखा। अलमारी के लॉकर से गहने व नकद गायब थे। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लकडगंज पुलिस पहुंची। पुलिस ने प्रिंगर प्रिंटर्स विशेषज्ञ की टीम को मौके पर बुलाया। जितेश की शिकायत पर लकडगंज थाने में डॉ. तापडिया के घर से 4 लाख रुपए नकद, 1.30 लाख रुपए के 1500 यूएस डॉलर, 1800 रुपए के 1500 हॉगकॉग डॉलर, 15 ग्राम सोने की चेन, 20 ग्राम सोने की अंगूठी, 60 ग्राम का सोने का हार, दस्तावेज, यूआईडी आधार कार्ड सहित करीब 7.68 लाख रुपए का माल अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। मामले की जांच हवलदार रेवतकर, पवन, सुनील जाधव कर रहे है।

Created On :   5 Jan 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story