Nagpur News: कोयले से भरी 2 वैगन से निकला धुआं, 15 हजार लीटर पानी का उपयोग

कोयले से भरी 2 वैगन से निकला धुआं,  15 हजार लीटर पानी का उपयोग
  • अजनी में हुई घटना
  • 15 हजार लीटर पानी का उपयोग

Nagpur News. अजनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आउटर पर खड़ी कोयले की दो बोगियों से धुआं उठने लगा। आग की आशंका में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बुलाया गया। लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद 15 हजार लीटर पानी का उपयोग कर वैगन को शांत किया गया। हालांकि रेल प्रशासन के अनुसार यह मामूली बात है, जो अक्सर होती रहती है। यह कोई आग की घटना नहीं है। हाल ही में नागपुर रेलवे स्टेशन पर इसी तरह एक डीजल से भरे वैगन में आग लगने की घटना हुई थी, जिससे पूरा रेल प्रशासन सकते में आ गया था।

दूसरी वैगन से भी धुआं उठने लगा

जानकारी के अनुसार अजनी पुल के नीचे कोयला भरे एक वैगन से धुआं उठने लगा। धुएं की मात्रा से आग लगने की आशंका बन रही थी। फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। नरेन्द्र नगर अग्निशमन विभाग की ओर से एक गाड़ी को दोपहर 2.35 बजे यहां भेजा गया। 8 कर्मचारियों ने मिलकर कोयले की वैगन को ठंडा करने की कोशिश की, लेकिन वैगन से धुआं निकलना जारी रहा। आग बुझाने वालों के अनुसार, भीतर ही भीतर में आग सुलग रही थी। उम्मीद थी कि 5 हजार लीटर पानी में इसे सामान्य किया जा सकेगा, लेकिन करीब 15 हजार लीटर पानी गटकने के बाद ही यह ठंडा हो सका, क्योंकि दूसरी वैगन से भी धुआं उठने लगा था। उसमें भी पानी डालना पड़ा। अग्नि विमोचक बालाजी केन्द्र के साथ उदल खरे, दिपनकर उके, अवधुत गोरे आदि 8 लोगों ने मिलकर इन वैगनों को शांत किया। 2.35 बजे शुरू यह काम रात 7.35 बजे खत्म हुआ।

आग नहीं लगी थी

अमन मित्तल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मुताबिक आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। अजनी में जो हुआ, ऐसी बातें आए दिन होती रहती है। हीट की वजह से धुआं निकलता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आग कहीं भी नहीं लगी थी।


Created On :   23 Feb 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story