- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्कूल शिक्षा मंत्री पहुंचे मनपा के...
Nagpur News: स्कूल शिक्षा मंत्री पहुंचे मनपा के स्कूल , कक्षाओं का निरीक्षण
![स्कूल शिक्षा मंत्री पहुंचे मनपा के स्कूल , कक्षाओं का निरीक्षण स्कूल शिक्षा मंत्री पहुंचे मनपा के स्कूल , कक्षाओं का निरीक्षण](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400930-school1.webp)
- विद्यार्थियों से किया संवाद
- आकस्मिक भेंट देकर विद्यार्थियों से सवाल किये
Nagpur News राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने बुधवार को महानगर पालिका के कलमना हिंदी उच्च प्राथमिक स्कूल क्रमांक-1, संजय नगर हिंदी माध्यमिक स्कूल प्रेमनगर शाखा को भेंट दी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों से कक्षा के दौरान ही शैक्षणिक ज्ञान को लेकर चर्चा भी की।
सवालों को हल कराया : मंत्री भुसे ने बुधवार को मनपा के स्कूलों में आकस्मिक भेंट देकर विद्यार्थियों से सवाल किया। इसके साथ ही वाचन, कविता गायन कराते हुए विद्यार्थियों से सवाल किया। अपने दौरे में शिक्षा मंत्री ने कक्षा-3 में पहुंचकर विद्यार्थियों को कविता सुनाने कहा। इसके साथ ही कक्षा-6 के विद्यार्थियों के गणित ज्ञान की भी जांच की। कक्षा के विद्यार्थियों को डिजिटल बोर्ड पर गणित के सवालों को हल कराया। कक्षा के कुछ विद्यार्थियों ने वाचन भी किया। विद्यार्थियों की उत्तम प्रगति को देखकर शिक्षा मंत्री ने संतोष जताया। इसके साथ ही ताली बजाकर विद्यार्थियों की सराहना की।
रजिस्टर की जांच: विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान शारीरिक स्वच्छता को लेकर भी दादाजी भुसे ने जांच और सवाल किया। इसके साथ ही कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या और उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर विद्यार्थी और शिक्षकांे से भी संवाद किया। मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. अभिजित चौधरी के मार्गदर्शन में मिशन नवचेतना प्रकल्प अंतर्गत मनपा स्कूलों में बदलाव किया जा रहे हैं। इस अभियान में मनपा कलमना हिंदी उच्च प्राथमिक स्कूल क्रमांक-1, संजय नगर हिंदी माध्यमिक स्कूल प्रेम नगर शाखा का समावेश है। इस स्कूल में कुल 188 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। शिक्षा मंत्री की भेंट के दौरान सहायक शिक्षणाधिकारी सुभाष उपासे, स्कूल के सहायक शिक्षक विजय वालदे, सहायक शिक्षिका सुनिता शेटे समेत मुख्याध्यापक और शिक्षक उपस्थित थे।
Created On :   6 Feb 2025 4:43 PM IST