Nagpur News: सिटी सर्वे कार्यालय की मनमानी से परेशानी, बिना एजेंट बार-बार निकाली जा रहीं त्रुटियां

सिटी सर्वे कार्यालय की मनमानी से परेशानी, बिना एजेंट बार-बार निकाली जा रहीं त्रुटियां
  • दलालों के माध्यम से नहीं जाने पर बार-बार निकाली जा रहीं त्रुटियां
  • अलग-अलग बहाने बनाकर आवेदन नामंजूर करने का प्रकरण
  • बार-बार मांगते हैं दस्तावेज

Nagpur News. सिटी सर्वे कार्यालय की मनमानी से आम नागरिक परेशान हैं। दलालों के माध्यम से जाने पर आसानी से काम हो रहे हैं। आम नागरिक सीधे जाने पर बार-बार त्रुटियां निकालकर उन्हें लौटाया जा रहा है। मौजा चिखली देव स्थित भूखंड के रिकॉर्ड से मृतक का नाम हटाकर वारिस का नाम दर्ज करने के लिए अलग-अलग बहाने बनाकर आवेदन नामंजूर करने का प्रकरण सामने आया है।

बार-बार मांगते हैं दस्तावेज : प्रशासकीय इमारत के पांचवें माले पर सिटी सर्वे कार्यालय में नामांतरण के लिए चक्कर काटकर निराशा हाथ लगने की अखिल भारतीय ग्राहक चेतना मंच को शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मौजा चिखली देव स्थित उसके माता के नाम एक भूखंड है। माता की मृत्यु हो जाने पर अपना नाम चढ़ाने के लिए आवेदन किया। उसमें त्रुटि निकालकर वारसान का न्यायालयीन प्रमाणपत्र पेश करने के लिए कहा गया। वकील के माध्यम से न्यायालय में आवेदन कर प्रमाणपत्र प्राप्त किया। शपथपत्र के साथ न्यायालय का प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज जोड़कर फिर से आवेदन किया। उसे पुन: नामंजूर कर ऑनलाइन पोर्टल पर पीडीएफ संलग्न कर नामांतरण करने की सूचना की गई। ऑनलाइन पीडीएफ अपलोड करने पर पोर्टल में एरर मैसेज आ रहा है। ऑनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरह से आ रही बाधा में आम नागरिक परेशान हो रहा है। इस प्रकरण में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर आम नागरिकों को हो रही परेशानी दूर करने की भुक्तभोगी ने मांग की है।

Created On :   2 Feb 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story