Nagpur News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पांच मित्रों को लगाया लाखों रुपए का चूना

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पांच मित्रों को लगाया लाखों रुपए का चूना
  • दिया था निवेश पर 8 प्रतिशत लाभ देने का झांसा
  • पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम बढ़ने की आशंका
  • कम समय में ज्यादा लाभ के चक्कर में फंसे लोग

Nagpur News शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पांच मित्रों को लाखों रुपए से चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। घटित वाकये से गुरुवार को आरोपी के खिलाफ नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। इससे पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

न्यू डायमंड नगर निवासी पीड़ित शिकायतकर्ता दीपक मुरलीधर शिवनकर (39) और उसके परिचित सुनील मदनकर, कमलेश राऊत, व्यंकटेश गिरीपुंजे और नीलेश मानकर हैं, जबकि बस्ती का ही आरोपी मनीष दिलीप काटकर (36) है। एक ही बस्ती के होने से दीपक और मनीष परीचित थे। मनीष ने बताया था कि वह शेयर मार्केट में काम करता है। जिसके चलते वह लोगों के पैसे शेयर मार्केट में निवेश करता है। कम समय में ज्यादा लाभ होने से पीड़िताें को भी उसमें निवेश करने के बारे में प्रोत्साहित किया। निवेश की रकम पर 8 प्रतिशत लाभ देने का वादा किया था।

विवाद के चलते थाने पहुंचा मामला : झांसे में आने से पीड़ितों ने आरटीजीएस और गूगल पे के जरिए 29 लाख 73 हजार 183 रुपए का निवेश किया है। यह बात 12 नवंबर 2021 से 29 अगस्त 2023 के बीच में हुई है। निवेश करने के बाद भी पीड़ितों को इसमें लाभ नहीं मिला तो उन्होंने आरोपी को अपनी रकम वापस मांगी। जिससे वह टालमटोल जवाब देने लगा था। इससे उनमें विवाद हो गया और मामला थाने जा पहुंचा। जांच पड़ताल के दौरान पीड़ितों को ठगे जाने की पुष्टि होने से प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना से पीड़ितों की संख्या और रकम बढ़ने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।

Created On :   10 Jan 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story