Nagpur News: सेना के जवान ने खुद को मारी गोली , कारण तलाश रही पुलिस

सेना के जवान ने खुद को मारी गोली , कारण तलाश रही पुलिस
  • वायुसेना मुख्यालय परिसर की घटना
  • कोई सुसाइट नोट नहीं मिला
  • गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज

Nagpur News वायुसेना मुख्यालय के गार्ड पोस्ट अल्फा नंबर 8 परिसर में मंगलवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जैविर सिंह (36) वायुसेना नगर (एसएमक्यू क्वॉर्टर) नागपुर निवासी है। घटना मध्यरात्रि 11 से 1 बजे के बीच हुई। गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज किया गया है। मौके पर कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। घटना का कारण अज्ञात है। जांच की जा रही है।

सहयोगी ने दी जानकारी : जिस जगह पर जैविर सिंह तैनात था, वहां जब सैयद अली (36) दत्तवाड़ी नागपुर निवासी रात में पहुंचा, तो वहां का मंजर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। फर्श पर खून फैला हुआ था। जैविर सिंह गार्ड कोस्ट की दूसरी मंजिल पर वायुसेना के गणवेश में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा था। उसके कपड़े आैर कुर्सी खून से सने थे और सिर में गोली लगी थी। शासकीय राइफल एके 103 (बिना मैगजीन) उसके दोनों हाथों के बीच में दिखाई दे रही थी।

3 वर्ष से नागपुर में था तैनात : पुलिस के अनुसार जैविर सिंह मूलत: हरियाणा के गांव संतोर, भिवानी जिले का निवासी था। वह नागपुर में करीब 3 वर्ष से हवलदार के पद पर तैनात था। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ वायुसेना नगर परिसर के क्वॉर्टर में रहता था। पत्नी गृहिणी है। उसका बड़ा बेटा 10वीं और छोटा बेटा 5वीं कक्षा में पढ़ता है। रोटेशन के अनुसार मंगलवार की रात जैविर सिंह वायुसेना मुख्यालय (गार्ड पोस्ट अल्फा नंबर 8) परिसर में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान उसने सर्विस राइफल से खुद के सिर में गोली मार ली। रात करीब 2.15 बजे गिट्टीखदान पुलिस को घटना की सूचना मिली।

शव पैतृक गांव भेजा गया : घटना की जानकारी वायुसेना के अधिकारी आैर गिट्टीखदान पुलिस को दी गई। उसके बाद थाने के उपनिरीक्षक राहुल राठोड सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे, तत्पश्चात वायुसेना के अधिकारी आैर डॉक्टर राकेश भी घटनास्थल पर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच कर जैविर सिंह को मृत घोषित किया। घटनास्थल पर फारेंसिक टीम को बुलाया गया। पंचाें के सामने घटनास्थल का निरीक्षण कर सैंपल लिया गया और शव को मेयो अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बाद में वायुसेना के शासकीय विमान से जैविर सिंह के पार्थिव देह को उसके मूल निवास के लिए रवाना किया गया। गिट्टीखदान पुलिस ने सैयद अली की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   12 Dec 2024 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story