Nagpur News: संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर समाजोत्थान कार्यक्रम

  • नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों ने लिया लाभ
  • समाज के होनहारों का किया सम्मान
  • स्वच्छता अभियान की बताई महत्ता

Nagpur News निष्काम कर्मयोगी श्री संत गाडगे महाराज की 68 वी पुण्यतिथि विठ्ठल नगर में सर्व भाषिक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष डी.डी. सोनटक्के की अध्यक्षता एवं महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी दयाराम हिवरकर, माणिक भोसकर, अशोक क्षीरसागर, उज्वला कमरकर, रत्नमाला सोनटक्के, माया मोतीकर, संदीप खेडचकर की उपस्थिति में मनाई गई। गाडगेबाबा की पुण्य तिथि के अवसर पर स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में क्षेत्र के दो सौ नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी एवं निःशुल्क दवा वितरण का लाभ उठाया।इलाके के भजन मंडलों ने गोपाल काला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकुमार आवलेकर ,पुरुषोत्तम लोखंडे, आशिष निंबुरकर ,निरंजन नाकाडे ,प्रमोद बडनाग, मन्सारामजी हिवरकर प्रदीप मदनकर ,संजय क्षीरसागर ,प्रवीण तुरनकर ,पवन वाघमारे, विलास नाकाडे ,महेश तिडके ,मधुसूदन दौडकर, प्रवीण हरणे, वैभव ढगे, शैलेश काटकर दिलीप तुरणकर, ज्योति खेडकर, प्राजक्ता लेव्हरकर ,रजनी क्षीरसागर, निशा क्षीरसागर ,नीता मदनकर ने परिश्रम किया। कार्यक्रम का संचालन उज्वला कामरकर एवं आभार रजनी क्षीरसागर ने व्यक्त किया।

Created On :   21 Dec 2024 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story