Nagpur News: संचालक को आया ई-मेल, गणेशपेठ इलाके के होटल में बम विस्फोट करने की धमकी

संचालक को आया ई-मेल, गणेशपेठ इलाके के होटल में बम विस्फोट करने की धमकी
  • गणेशपेठ इलाके में मची खलबली
  • होटल सहित परिसर को सील किया

Nagpur News : एक होटल में बम विस्फोट की धमकी से गणेशपेठ इलाके में खलबली मच गई। सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे होटल द्वारकामाई के संचालक को धमकी भरा ई-मेल मिला। इसकी जानकारी मिलते ही गणेशपेठ पुलिस, श्वान दस्ता, बम शोधक व निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर होटल के सभी कमरों को खाली कराया, फिर तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक वस्तु नहीं मिली, जिससे पुलिस विभाग व लोगों ने राहत भरी सांस ली। करीब 5 घंटे तक होटल के परिसर को सील कर दिया गया था। उपराजधानी में शीतकालीन अधिवेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है, ऐसे में धमकी भरा ई-मेल हड़कंप मचाने वाला था।

पाइप बम का जिक्र : पुलिसके अनुसार गणेशपेठ क्षेत्र में बस स्टैंड मार्ग पर द्वारकामाई नामक होटल है। यह दयाल मूलचंदानी नामक कारोबारी की है। होटल 4 मंजिला है। सोमवार की सुबह मूलचंदानी काे एक ई-मेल आया, जिसमें पाइप बम से होटल में विस्फोट करने की धमकी लिखी गई थी। ई-मेल में वीएलएडी, केईएनएआर शब्द लिखा हुआ था। ई-मेल देखकर मूलचंदानी ने फौरन गणेशपेठ थाने के हवलदार अभय आमदरे को फोन पर जानकारी दी। हवलदार ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मच्छिद्र पंडित को जानकारी दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तगड़े बंदोबस्त के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलने पर बीडीडीएस आैर श्वान दस्ता भी होटल परिसर में पहुंच गया।

जल्द पता चल जाएगा

राहुल माकणीकर, उपायुक्त, क्राइम ब्रांच के मुताबिक धमकी भरा ई-मेल किसने भेजा, इसकी जांच पुलिस कर रही है। ई-मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए साइबर पुलिस थाने की विशेष टीम काम कर रही है। ई-मेल भेजने वाले का जल्द ही पता चल जाएगा।

होटल सहित परिसर को सील किया

पुलिस ने होटल का परिसर सील कर कमरों को खाली कराया और तकनीक की मदद से चारों मंजिल की जांच की। इसके बाद बीडीडीएस (बम शोधक-निरोधक दस्ता) होटल के अंदर दाखिल होकर छानबीन की। करीब 5 घंटे तक तलाशी के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु कहीं नहीं मिली। इस दौरान होटल के पास नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। होटल में बम विस्फोट करने का धमकी अफवाह साबित होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मच्छिद्र पंडित के नेतृत्व में डीबी स्क्वाड, बीडीडीएस के पुलिस निरीक्षक अदीनाथ गावंडे के नेतृत्व में एपीआई अमित घुले, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पांडे, श्वान किंग, श्वान के हैंडलर गजानन चांदूरकर, श्वान वीर और उसके हैंडलर प्रशांत घटे व अन्य अधिकारी, कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे।

Created On :   10 Dec 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story