Nagpur News: सदर थाने का वांटेड आरोपी अपने 4 साथियों के साथ गिरफ्तार, डकैती की फिराक में थे

सदर थाने का वांटेड आरोपी अपने 4 साथियों के साथ गिरफ्तार, डकैती की फिराक में थे
  • डकैती डालने की फिराक में कर रहे थे तैयारी
  • वांटेड आरोपी से 18 ग्राम सोने के गहने भी जब्त

Nagpur News : सदर थाने में दर्ज चोरी के मामले में एक वांटेड आरोपी को उसके 4 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस वांटेड आरोपी से पुलिस ने 18 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गणेश मनीराम बागडे (21) , निकेश बलराज शाहू (23), मुबारक शाह वकील शाह (20) कुंदनलाल गुप्ता नगर, यशोधरानगर नागपुर, आदित्य गणेश डोंगरे (19) और प्रकाश मोहन दरवाडे (23) बाबा दीपसिंह नगर , कपिलनगर नागपुर निवासी है। आरोपियों से करीब 2 लाख 48 हजार 170 रुपए का माल जब्त किया गया है, जिसमें आरोपी गणेश बागडे से 18 ग्राम सोने के गहने का समावेश है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 के दस्ते को 16 से 17 नवंबर की दरमियानी रात करीब 12.45 बजे गुप्त सूचना मिली कि बाबदीपसिंह नगर, बरगादी टेलर्स के बगल में खुली जगह पर कपिलनगर, नागपुर में कुछ लोग घातक शस्त्र लेकर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी डालकर आरोपी गणेश बागडे , निकेश शाहू, प्रकाश दरवाडे, मुबारक शाह वकील शाह और आदित्य डोंगरे को दबोच लिया। आरोपियों के इस गिरोह से तलवार, कटौनी, डंडे, रस्सी, मिर्ची पावडर, चार मोबाईल फोन, सोने के 18 ग्राम (कीमत करीब 1.26 लाख रुपए) गहने, बिना नंबर की एक्टिवा सहित 2 लाख 48 हजार 170 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों को दस्ते ने आगे की कार्रवाई के लिए कपिलनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट 3 के दस्ते के पुलिस निरीक्षक मुकुंद ठाकरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मधुकर काठोके, एएसआई दशरथ मिश्रा, हवलदार विजय श्रीवास, भूषण भगत, कपिल तांडेकर, दीपक दासरवार, जितेश रेड्डी, दीपक लाकडे और प्रमोद देशभ्रतार ने कार्रवाई की।

5 गोवंश की पुलिस ने बचाई जान, बेहरमी से बांधकर रखा था

उधर दूसरे मामले में पांचपावली पुलिस ने 5 गोवंश की जान बचाई, जिन्हें बूचडखाना भेजने के लिए बिना चारा पानी के बेरहमी से बांधकर रखा गया था। सभी गोवंश को पुलिस ने गौशाला भेज दिया है। इन गोवंशों को आरोपी इकबाल कुरेशी ने बंधवाकर रखा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांचपावली पुलिस को 17 नवंबर को सुबह 6.40 से 7.50 बजे के दरमियान गुप्त सूचना मिली कि टेका नई बस्ती, फारूख नगर, बिलकिस्त प्लाजा अपार्टमेंट के पीछे, कचरायार्ड में गोवंशों को बूचडखाना भेजने के लिए बांधकर रखा गया है। पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो वहां पर 5 गोवंशों को बांधकर रखा गया था। इन गोवंशों को गोवंश तस्करी में लिप्त आरोपी इकबाल कुरेशी ने बंधवाकर रखा था। गोवंशों को बांधकर रखवानेवाला आरोपी मौके से फरार हो गया। गोवंश की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने सभी गोवंशों को आरोपी की चंगुल से छुडाकर उनकी जान बचाकर गौशाला भेज दिया। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि इन गोवंशों को बूचडखाना भेजने के लिए घटनास्थल पर ही बांधकर रखा गया था। आरोपी इकबाल कुरेशी टेका, आजाद नगर, पांचपावली, नागपुर निवासी के बताए गए हैं। इस मामले में हवलदार किशोर गरवारे की शिकायत पर पांचपावली थाने के उपनिरीक्षक सुनिल तिडके ने आरोपी इकबाल कुरेशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपी इकबाल कुरेशी की तलाश कर रही है।

Created On :   17 Nov 2024 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story