Nagpur News: सभी को साथ लेकर जीतना ही सबसे बड़ी विजय : डॉ. खोडे

सभी को साथ लेकर जीतना ही सबसे बड़ी विजय : डॉ. खोडे
  • नागपुर विवि में युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन
  • 90 प्रतिभागियों ने लिया भाग

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह में छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे ने कहा कि, दूसरों को नीचा दिखाकर या हराकर हम कभी नहीं जीत सकते, सभी को साथ लेकर जीतना ही सबसे बड़ा विजय होगा। साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे दूसरों के मतों का आदर करें और अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें।

"वन नेशन, वन इलेक्शन' पर रखे विचार : भारत सरकार के युवा कार्य और खेल मंत्रालय के तहत राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से -"विकसित भारत युवा संसद' प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। यह कार्यक्रम महाराजबाग चौक स्थित विवि के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक परिसर स्थित दीक्षांत सभागृह में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन कुल 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें वर्धा के 30 और नागपुर शहर और ग्रामीण के 60 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने -"वन नेशन, वन इलेक्शन' विषय पर 3 मिनट में अपने विचार प्रस्तुत किए।

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, उच्च शिक्षा सह संचालक डॉ. संतोष चव्हाण, राज्यपाल नामित व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. समय बनसोड, राष्ट्रीय सेवा योजना के निदेशक डॉ. सोपानदेव पिसे और नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्रीवर्धन शर्मा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में -"विकसित भारत 2047' के तहत आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास के दृष्टिकोण से विचार प्रस्तुत किए गए।

भंडारा और गोंदिया जिलों के लिए यह प्रतियोगिता बुधवार, 19 मार्च को सुबह 11 बजे दीक्षांत सभागृह में आयोजित की गई है। जिसमें 60 छात्र भाग लेंगे। इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता से 10 विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, और राज्य स्तर पर 3 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा।

Created On :   19 March 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story