- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेस्टॉरेंट में अश्लील नृत्य, मालिक...
Nagpur News: रेस्टॉरेंट में अश्लील नृत्य, मालिक और ग्राहकों पर मामला दर्ज - डांस बार में उड़ा रहे थे नोट
- सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने मारा छापा
- संबंधित थाने को भनक नहीं
Nagpur News: एस. बार एंड रेस्टॉरेंट में पुलिस ने छापा मारा है। आर्केस्ट्रा के नाम पर अश्लील डांस हो रहा था। किसी फिल्मी दृश्य की तरह ग्राहक बार बालाओं पर नोट उड़ा रहे थे। कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल रहा। एमआईडीसी थाने में बार संचालक सहित ग्राहकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। घटना से नियमों को ताक पर रखकर बार संचालित िकया जा रहा था।
सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने मारा छापा
रविवार की रात करीब पौने दो बजे परिमंडल क्र.1 की टीम को गुप्त जानकारी मिली कि हिंगना रोड स्थित एस. बार एंड रेस्टॉरेंट में डांस बार है, हालांकि राज्य में डांस बार पर प्रतिबंध लगा हुआ है, फिर भी कुछ बारों में आर्केस्ट्रा व सुगम संगीत के नाम पर डांस बार चलाया जाता है। उसके लिए शहर के अलावा बाहर से भी लड़कियों को बुलाया जाता है। घटना की जानकारी उपायुक्त लोहित मतानी को दी गई। सूचना की पुष्टि होते ही मतानी के आदेश पर टीम ने बार में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान एक महिला मंच पर गीत गा रही थी, जबकि अन्य महिलाएं अश्लील कृत्य कर रही थीं। बार में बैठे ग्राहक किसी फिल्मी दृश्य की तरह जाम से जाम टकराते हुए बार बालाओं पर नोट उड़ा रहे थे।
इन पर हुई कार्रवाई
अचानक पुलिस के आने से ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने वहां से भाग निकलने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग नहीं पाए। संचालक जय बलदेव हिरानी (42) पांडे ले-आउट खामला, प्रबंधक राजू लालचंद झांबा (59) नारा जरीपटका, कैशियर देवेंद्र रामकृष्ण शेंडे (38) एकात्मता नगर जयताला, वेटर और ग्राहक नीलेश ब्रिजलाल उईके (35), शिशुपाल देशमुख (35), गौरव फलके (32), गोपाल दडवी (33), विशाल नाईक (40), श्रीकांत नगरारे (46), आशीष प्रधान (42), गणेश उर्फ घुई चाचेरकर (40), दिलीप जैस्वाल (53), प्रशांत वंजारी (42), अभिषेक इंगले (40), जेम्स डेनी (31), रामसिंह ठाकुर (59), शेखर माहिते (42), मितीन शिंदे (42), िमलिंद वाडेकर (59), राहुल रामटेके (32) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
संबंधित थाने को भनक नहीं
उक्त बार एमआईडीसी थाना रोड पर थाने से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। बार में सुगम संगीत की अनुमति है। कार्रवाई से डांस बार चलने का खुलासा हुआ है। संबंधित थाना अधिकारी और वहां के कर्मचारियों को उसकी जानकारी है, लेकिन बार में कार्रवाई करने से वे कतराते रहे हैं। इस कारण उन्हें कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने से दी गई थी।
Created On :   10 Dec 2024 6:38 PM IST