- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रकम गबन कर फ्रॉड के केस में फंसाया,...
Nagpur News: रकम गबन कर फ्रॉड के केस में फंसाया, टीसीएस कंपनी में निवेश करने का झांसा
Nagpur News. ऑटो पार्ट्स विक्रेता दंपति को लाखों रुपए से चपत लग गई। उन्हें पहले निवेश के नाम पर लाखों रुपए से चूना लगाया गया और फिर पत्नी को साइबर फ्रॉड के केस में फंसा दिया। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है।
लालच के चक्कर में दंपति ने गंवाए 15 लाख
सीए रोड पर आजाद नगर निवासी जोगेंद्रसिंह रमेशसिंह राठोड़ (45) वर्ष की आजम शाह चौक में ऑटो पार्ट्स् ट्रेडिंग नामक दुकान है। करीब पांच वर्ष पहले उसकी पहचान नीरजकुमार सेवकराम शाहू, रजत संकुल, गणेशपेठ निवासी से हुई। नीरजकुमार ने बताया था कि, वह टीसीएस कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर है। उसकी कंपनी में निवेश करने पर ज्यादा लाभ होता है। झांसे में आकर दंपति ने 1 मार्च 2023 से 23 जनवरी 2025 के बीच 15 लाख रुपए नीरजकुमार को निवेश करने के लिए दिए।
लाभ की रकम दूसरे व्यक्ति के खाते में डाली
बदले में नीरजकुमार ने सिक्योरेटी के तौर पर जोगेंद्रसिंह को खुद के हस्ताक्षर युक्त चेक दिए। जब जोगेंद्रसिंह ने निवेश पर हुए लाभ की रकम नीरजकुमार से मांगी, तो उसने किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते से जोगेंद्रसिंह की पत्नी के खाते में एक लाख रुपए जमा कराए। उस अन्य व्यक्ति ने जोगेंद्रसिंह की पत्नी के खिलाफ साइबर फ्रॉड करने का केस दर्ज करा दिया। इस प्रकार की साजिश रचने पर जोगेंद्रसिंह ने नीरजकुमार के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। जांच-पड़ताल में घटना की पुष्टि होने पर नीरज के खिलाफ गुरुवार को लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
Created On :   20 Feb 2025 8:03 PM IST