- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब मालगाड़ियों की नब्ज टटोलना आसान,...
Nagpur News.: अब मालगाड़ियों की नब्ज टटोलना आसान, सुरक्षा के साथ मालगाड़ी का सुचारू होगा परिवहन
- नागपुर मंडल में 14 स्टेशनों पर तैयार किये पाथवे
- जांच के लिए अब लोको पायलेट व गार्ड को आसानी होगी
Nagpur News. मालगाड़ियों की सुरक्षा की जांच के लिए अब लोको पायलट व गार्ड को आसानी होगी। मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत कुल 14 स्टेशनों के आउटर पर पाथवे तैयार किये हैं। ऐसे में अब मालगाड़ियां सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सकेगी।
रेलवे एक ओर यात्री सुविधाओं के लिए एक्सप्रेस व पैसेंजर गाड़ियां चलाती है, वही दूसरी ओर राजस्व हासिल करने के लिए मालगाड़ियों का संचालन भी करते हैं। रेलवे का राजस्व मालगाड़ियों के माध्यम से ही बढ़ता है। इन मालगाड़ियों को पैसेंजर गाड़ियों की तुलना कम महत्व दिया जाता है। जिसके कारण इनकी रफ्तार भी कम होती है, साथ ही रूठ नहीं मिलने से मालगाड़ियों को कई जगह पर रोका भी जाता है। जिससे इनमें ढुलाई की जानेवाले सामान की चोरी की घटनाएं होती रहती है। इन मालगाड़ियों को स्टेशन पर न रोकते हुए आउटर पर रोका जाता है। इस वक्त 40 डिब्बोंवाली मालगाड़ी की एक सीरे से दूसरे सीरे तक लोको पायलेट व गार्ड जांच करते हैं।
जांच में गाड़ी कहीं भी क्षतिग्रस्त तो नहीं है, हॉट एक्सल तो नहीं हुआ है? ढुलाई की जानेवाली सामग्री में कुछ चुराया तो नहीं है आदि देखा जाता है। लेकिन इन्हें अब तक जांच के लिए पटरी के बगल से चलना पड़ता था। जहां कई बार खराब रास्ता रहता है, बारिश में तो झाड़ियां आदि उग जाने से विषैले जीव आदि का डर रहने से कई बार जांच पूरी तरह से नहीं हो पाती थी। कई बार पानी जमा रहने से यहां से चलना संभव नहीं रहता था। ऐसे में जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने से मालगाड़ी की खामी पकड़ में नहीं आती थी। जिससे कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। लेकिन अब पाथवे तैयार किये जाने से मालगाड़ियों की जांच करना बहुत आसान होने से किसी तरह की दिक्कत नहीं आयेगी। वहीं मालगाड़ियों का सुरक्षित सफर भी हो सकेगा।
क्या है पाथवे : मालगाड़ियों को चुनिंदा प्वाइंट पर रोका जाता है। यहां गाड़ी को रोकने के बाद जांच की जाती है। लोको पायलेट या गार्ड को ट्रेन के बगल से चलकर आखिर तक जाना पड़ता है। लेकिन अभी तक यहां कुछ नहीं रहने से पटरी के बगल से चलना मुश्किल होता था। लेकिन अब यहां सीमेंट का मार्ग तैयार किया है। जिसे पाथवे कहा जाता है। यहां से अब चलक मालगाड़ियों की नब्ज टटोलना आसान हो गया है। यह उपक्रम मध्य रेल की सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और माल संचालन को सुचारू बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जीडीआर पाथवे गार्ड और ड्राइवरों को व्यापक जांच करने के लिए एक समर्पित स्थान प्रदान करेंगे, जो अंततः क्षेत्र भर में मालगाड़ियों की सुरक्षित और सुचारू परिवहन में योगदान करेंगे।
Created On :   19 Sept 2024 4:30 PM IST