Nagpur News: राज्य में गोहत्या पर बैन लगाएं, नहीं तो किसी को कानून हाथ में लेना पड़ेगा

राज्य में गोहत्या पर बैन लगाएं, नहीं तो किसी को कानून हाथ में लेना पड़ेगा
  • विधानसभा में नीलेश राणे ने उठाया मुद्दा
  • राज्य में गोहत्या पर बैन लगाएं

Nagpur News : राज्य में गोहत्या बंदी लगाने की मांग विधायक नीलेश राणे ने की है। सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल राणे इस विषय को लेकर आक्रामक हुए। उन्होंने कहा-महाराष्ट्र में गोहत्या रुकनी चाहिए। गौमांस का व्यापार करनेवालों पर कार्रवाई नहीं होगी तो किसी न किसी को कानून हाथ में लेना होगा। राज्य में हिंदुत्व की सरकार है, बहुमत की सरकार है। इस सरकार से गोहत्या बंदी की मांग नहीं करेंगे तो किससे करेंगे। राणे ने कहा-राज्यपाल के अभिभाषण में भले ही गोहत्या का उल्लेख नहीं है लेकिन यह विषय गंभीर है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के पास के जिले में खुलेआम गौमांस का व्यापार हो रहा है। इसके विरोध के अनेक आंदोलन हुए। अांदोलनकारियों पर अपराध दर्ज किए गए लेकिन गौमांस विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं की गई। इस व्यापार में गिरोह लिप्त है। राणे ने यह भी कहा कि मछलीमारों की सुरक्षा के लिए कायम व्यवस्था की आवश्यकता है। राजकोट में किला ढहने को लेकर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन क्षेत्र के पूर्व विधायक की भूमिका की पड़ताल नहीं की जा रही है। घटना के 15 मिनट बाद पूर्व विधायक उस स्थान पर पहुंचे थे। उनके वाहन चालक की जांच होना चाहिए। उनके फोन का सीडीआर निकाला जाए। राज्य में जापान के समान उत्पादन उद्योग बढ़ाएं। गोवा के समान पर्यटन उद्योग को बढ़ाएं।

सेवा संस्थाओं में मनुष्यबल बढ़ाएं

राणे ने कहा कि राज्य में कई सेवा संस्थाओं में मनुष्यबल की कमी है। मेडिकल अस्पताल में स्टाफ नहीं है। नर्सेस नहीं है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 2019 में नए मेडिकल कालेज को अनुमति दी गई। लेकिन समस्या ऐसी है कि सामान्य परिवार के मरीज परेशान है। 50 प्रतिशत व्यवस्था पर मेडिकल कालेज चल रहा है। अस्पताल में 130 डाक्टर की आवश्यकता है लेकिन स्थिति है कि जिले में केवल 30 डाक्टर है। 400 नर्सेस की आवश्यकता है लेकिन 38 नर्सेस ही है। ऐसी ही अवस्था राज्य में अन्य अस्पतालों में हैं। उद्योग बढ़ाने और रोजगार निर्माण के लिए संसाधन आधारिक प्रकल्प शुरु करने की आवश्यता है। उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा देना होगा। पर्यटन विकास के लिए जिला स्तर पर विविध क्षेत्रों का विकास करना होगा।

Created On :   17 Dec 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story