Nagpur News: राज्य में अनुसूचित जनजाति आयोग बनाने का प्रयास, नागपुर में तैयार होगा ग्रंथालय

राज्य में अनुसूचित जनजाति आयोग बनाने का प्रयास, नागपुर में तैयार होगा ग्रंथालय
  • नागपुर में तैयार होगा आदिवासी बच्चों के लिए ग्रंथालय
  • राज्य में अनुसूचित जनजाति आयोग बनाने का प्रयास

Nagpur News. आदिवासी समाज के विकास के लिए अनुसूचित जनजाति आयोग गठन करने की तैयारी चल रही है। अनुसूचित जाति आयोग के समान यह आयोग आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए योगदान देगा। राज्य सरकार इस संबंध में जल्द ही निर्णय लेगी। आदिवासी विकास मंत्री डॉ.अशोक उइके ने जानकारी दी। बुधवार को प्रेस क्लब में मीट द प्रेस कार्यक्रम में आदिवासी विकास मंत्री ने आदिवासी समाज कल्याण की विविध योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी समाज के विकास के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

योजनाओं का विकास प्रारुप

डॉ.उइके ने कहा-आदिवासी विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद मैंने 9 जिलों का दौरा किया है। 30 प्रकल्प कार्यालयों में से 17 कार्यालय की समीक्षा की है। 100 दिन में विभाग के विकास का योजना प्रारुप तैयार हुआ है। आदिवासी विकास के लिए 55 कार्यक्रम तय किए हैं। 121 आश्रमशालाओं को डिजिटल किया गया है। विविध योजनाओं का प्रभावी अमल किया जाएगा। आदिवासियों के पास कोई दस्तावेज नहीं हो तो भी उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

नागपुर में ग्रंथालय

विदर्भ क्षेत्र में आदिवासियों को शिक्षा के मामले में सहयोग के लिए विविध प्रयास किए जाएंगे। नागपुर में आदिवासियों के लिए ग्रंभालय व रिडिंग रुम तैयार किया जाएगा। संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन के बाद विविध योजनाओं पर अमल किया जाएगा। आदिवासी समाज के विद्यार्थियों की समस्याएं दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में 497 आश्रमशालाओं में संबंधित अधिकारी एक दिन ठहरे। प्रकल्प व सरकार स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए जानकारियां ली गई। विद्यार्थी विकास का केंद्रबिंदु है। विदेश में शिक्षा के लिए जानेवालों में आदिवासी विद्यार्थियों की संख्या कम है। उन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है। लड़कियों के होस्टल आधुनिक करने के लिए सुधार कार्य किया जाएगा।

आदिवासियों के लिए निधि बढ़ाएं

आदिवासी समाज विकास के कार्यों के लिए निधि की आवश्यकता है। सरकार से मांग की गई है कि बजट में आदिवासी समाज विकास की निधि 10 प्रतिशत बढ़ायें। भरोसा है कि सरकार वह निधि बढ़ाकर देगी। पालकमंत्री पद को लेकर सवाल पर डॉ.उइके ने कहा- आदिवासी विकास विभाग का काम इतना व्यापक है कि मैंने पालकमंत्री बनने की उम्मीद भी नहीं रखी थी। लेकिन चंद्रपुर जिले में पालकमंत्री के तौर पर मुझे कार्य करने का अवसर मिला है। चंद्रपुर जिले के सभी विधायकों का सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक कार्यक्रम में सभी विधायक उपस्थित थे। सुधीर मुनगंटीवार, किशोर जोरगेवार, बंटी भांगडिया सहित भाजपा के सभी विधायक एकत्र हैं।

Created On :   19 Feb 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story