Nagpur News: पुलिस मुख्यालय के सामने सरकारी क्वार्टर में छुपा तड़ीपार देशी कट्टा और जीवित कारतूस के साथ पकड़ाया

पुलिस मुख्यालय के सामने सरकारी क्वार्टर में छुपा तड़ीपार देशी कट्टा और जीवित कारतूस के साथ पकड़ाया
  • सीपीडब्ल्यू के बंद पड़े क्वार्टर को ही अपना अड्डा बना लिया
  • पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी
  • किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी

Nagpur News काटोल रोड पर पुलिस मुख्यालय के पास सरकारी क्वार्टर में कुख्यात तड़ीपार छुपा हुआ था। पुलिस ने छापा मारा। पीछा कर उसे दबोच लिया है। उससे देशी कट्टा और जीवित कारतूस जब्त किया गया है। शनिवार की दोपहर उसे अवकाश कालिन अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है। गिट्टीखदान पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आरोपी मनीष उर्फ लक्की गुरु पिल्ले 25 वर्ष पंचशील नगर नागपुर निवासी था। वह कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ कई गंभीर प्रकरण दर्ज है। इस कारण परिमंड़ल क्र.दो के उपायुक्त राहुल मदने ने आरोपी की अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए उसे एक वर्ष के लिए 19 सितंबर 2024 को शहर व ग्रामीण क्षेत्र से तड़ीपार किया था। पुलिस से छुपने के लिए उसने काटोल रोड पुलिस मुख्यालय के सामने ही सीपीडब्ल्यू के बंद पड़े क्वार्टर को ही अपना अड्डा बना लिया था। जिसके चलते तड़ीपार के बाद से वह वहीं पर रह रहा था,मगर पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी। इस बीच परिसर में निवासरत किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर मनीष के वहां पर रहने के बारे में जानकारी दी। उसकी गंभीरता से परिसर को घेर लिया और शुक्रवार की रात छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

इस बीच पुलिस को देखकर वह भागने लगा ,वह भागने में सफल भी होता,लेकिन पुलिस के चारों और से घेरने के कारण वह भाग नहीं सका और कुछ अंतराल पर ही उसे दबोच लिया गया । तलाशी के दौरान उससे देशी रिवाल्वर और एक जीवित कारतूस मिला है। इससे आर्म एक्ट और मुंबई पुलिस की विविध धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। वह यहां पर कब से रह रहा था और उस दौरान उसने कौन सी अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है उसकी जांच पड़ताल होना बाकी है। इस बीच शनिवार की दोपहर उसे अवकाश कालीन अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया । पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल,सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली,अपर पुलिस आयुक्त प्रमोद शेवाले,उपायुक्त राहुल मदने ,सहायक उपायुक्त माधुरी बावीसकर के मार्गदर्शन में गिट्टीखदान थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कैलास देशमाने,सहायक निरीक्षक चेतन बोरखेडे,अजय यादव,विलास चव्हान,नागनाथ कोकरे,आकाश लोथे आदि ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Created On :   1 Feb 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story