Nagpur News: पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल, मेयो में जांच कराने ले गए थे, आरोपी सोहेल गायब

पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल, मेयो में जांच कराने ले गए थे, आरोपी सोहेल गायब
  • तहसील पुलिस पर सच छिपाने का आरोप
  • एक माह पहले मोमिनपुरा में हुई थी घटना

Nagpur News एक बार फिर तहसील के थानेदार संदीप बुवा पर एक हादसे को लेकर आरोपी को बचाने का सनसनीखेज आरोप जनता फाउंडेशन के अध्यक्ष जीशान सिद्धीकी ने मंगलवार को पत्र परिषद में लगाया है। आरोप है कि, आरोपी सोहेल खान सहित अन्य आरोपी युवकों को पुलिस का एक दल मेयो अस्पताल में जांच कराने ले गया और वहां सोहेल को भागने में मदद की, जबकि एफआईआर में आरोपी सोहेल मोमिनपुरा में घटनास्थल से ही फरार होने का उल्लेख था। सिद्धीकी ने बताया कि, पुलिस की यह कहानी मेयो के सीसीटीवी ने खोल दी है कि, जिसमें किस तरह बेखौफ होकर सोहेल अस्पताल परिसर में पुलिस वाहन से उतरकर घूमता नजर आ रहा था। गौरतलब है कुछ माह पहले रामझूला पर हिट-एंड-रन प्रकरण में भी थानेदार संदीप बुवा की मिलीभगत से नीतू मालू और माधुरी सारड़ा को बचाने का भरसक प्रयास किया गया था।

कार की टक्कर से दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे : सिद्धीकी ने बताया कि, दरअसल, 16 नवंबर 2024 को मोमिनपुरा में एक वरना कार में बैठे कुछ युवक तेजी से निकले थे। कार में गांजा और घातक शस्त्र होने का संदेह के चलते पुलिसकर्मियों ने जब कार रोकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी थी और दो पुलिसकर्मी कार का पीछा करने के दौरान जख्मी हो गए थे। इस दौरान कुछ लोगों को भी कार की टक्कर लगी थी। मोमिनपुरा में लोगों ने कार को रोका, तो उसमें संकेत कान्हेरे, राहुल राऊत, सोहेल सलीम खान मौजूद थे, जिनको पुलिस हिरासत में लिया गया था।

आपराधिक छवि का है सोहेल : सोहेल खान आपराधिक छवि का है। उसकी पुलिस से अच्छी सेटिंग है। रातों रात सेटिंग कर थानेदार के संरक्षण में उसे छोड़ दिया गया और पुलिस यह बात दबा दी। दूसरे दिन पुलिस कर्मचारियों ने यह फैला दिया गया कि, सोहेल घटनास्थल से फरार हो गया। जीशान का कहना है कि, उन्हें पता चला कि, जब अपराध दर्ज करने से पहले आरोपी को मेडिकल जांच के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां से सोहेल फरार हो गया, जबकि वह पुलिस वाहन में वहां गया था। पुलिस द्वारा एफआईआर में यह झूठ लिखना कि, आरोपी घटनास्थल से फरार हुआ था। इससे स्पष्ट होता है कि, थानेदार संदीप बुवा की सेटिंग और सोची-समझी साजिश के चलते ही सोहेल पुलिस हिरासत से फरार हुआ था।


Created On :   22 Jan 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story