- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाला...
Nagpur News: प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाला विक्रेता पर छापा , दो आरोपी गिरफ्तार
- कार्रवाई के आंकड़े बढ़ाने के लिए पान टपरी वालों को बना रहे बलि का बकरा
- गश्त के दौरान पुलिस को मिली थी सूचना
Nagpur News कलमना थानांतर्गत पुलिस ने विजय नगर और करारे नगर स्थित दो पान टपरियों पर छापा मारा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाला जब्त किया गया हैं। इस बीच गुरुवार की दोपहर आरोपियों को अदालत में पेश किया गया । घटित प्रकरण से मात्र कार्रवाई के आंकड़े बढ़ाने और वसूली के लिए पान टपरी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप है।
गिरफ्तार पान टपरी चालक योगेश मुन्नालाल शाहू (35) विजय नगर और हितेंद्र उर्फ गोलु छन्नुलाल सिंन्हा (32) करारे नगर निवासी हैं। घटित प्रकरण से संबंधित थाने की टीम असामाजिक तत्वों की तलाश में परिसर में गश्त लगा रही थी। इस दौरान उन्हें योगेश और हितेंद्र द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और पान मसालों की बिक्री करने की जानकारी मिली। पुलिस ने उनकी दुकानों को घेरकर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया । कार्रवाई के दौरान गुटखा,राजश्री ,पान पराग ,विमल ब्लैक लेबल आदि पान मसालें और तंबाकू सहित कुल पांच हजार रुपए का प्रतिबंधित माल जब्त किया गया है। उसके बाद हितेंद्र के यहां भी छापा मारा गया । उसके कब्जे से भी विविध कंपनियों का प्रतिबंधित माल तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ लगा है। उससे करीब 19 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। कार्रवाई से पान टपरी चालकों में जहां हड़कंप मचा रहा ,वहीं कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
आरोप है कि विभाग के आला अधिकारियों को कार्रवाई का आंकडा दर्शाने के लिए ही सिर्फ टपरी वालों को निशाना बनाया जा रहा है। उसके लिए टपरी वालों काे बलि का बकरा बनाए जाने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधित माल की तस्करी बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होती है। जिसमें कई बड़े व्यापारी लिप्त हैं,लेकिन पुलिस उन्हें हाथ तक नही लगा रही है। जिससे कार्रवाई को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस बीच ताजा कार्रवाई से आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विविध धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है । इसकी सूचना संबंधित अन्न व औषधि प्रशासन को दे दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार की दोपहर संबंधित अदालत में पेश किया गया । परिमंडल क्रं पांच के उपायुक्त निकेतन कदम,सहायक उपायुक्त कामठी विभाग के विशाल क्षीरसागर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण काले ,संतोष आडे,सहायक निरीक्षक शशिकांत मुसले,बाला साकोरे,विशाल अंकलवार,विशाल भैसारे,ललित शेंडे और वसीम देसाई ने कार्रवाई की है।
Created On :   5 Dec 2024 4:22 PM IST