Nagpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी, नागपुर रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी, नागपुर रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर
  • हेडक्वार्टर से बुलाया अतिरिक्त बल
  • बीडीडीएस डॉक स्कॉड तैनात

Nagpur News प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का रविवार को नागपुर शहर में आगमन होने जा रहा है। ऐसे में इनकी सुरक्षा को लेकर सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। जिसमें नागपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। शुक्रवार से ही स्टेशन पर जीआरपी हेडक्वार्टर से अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया है। 24 घंटे के लिए डॉग स्कॉड व बीडीडीएस को तैनात किया गया है।

30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का नागपुर में आगमन होनेवाला है। वे यहां पहले रेशिमबाग, फिर दीक्षाभूमि व हिंगना जाने वाले हैं। ऐसे में शहर के पुलिस प्रशासन से लेकर यातायात विभाग सभी अलर्ट मोड पर है। इसमें नागपुर रेलवे स्टेशन को एक दिन पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है। रेलवे स्टेशन यात्रियों के आवागमन का मुख्य सोर्स है। यहां प्रति दिन एक सौ से ज्यादा गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। हजारों की संख्या में यात्री शहर से बाहर व बाहर से शहर में दाखिल होते हैं। प्रधानमंत्री के शहर में होने से इन जगहों को अधिक संवेदनशील बना देता है। जिसके कारण स्टेशन से आने-जानेवाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। यात्रियों के बैग जांच से लेकर संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ हो रही है। रविवार को दिनभर स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज की कड़ी जांच करने के लिए आरपीएफ की टीम भी बढ़ाई गई है। एके 47 के साथ यहां पर जवानों को तैनात रखा गया है। बाहर से आने-जानेवाली गाड़ियों पर भी नजर रखी जाएगी। पश्चिम द्वार से लेकर पूर्वी द्वार तक विशेष निगरानी रखी जा रही है।

डॉग स्कॉड की गश्त बढ़ाई गई : स्टेशन की सुरक्षा को मुस्तैद रखने के लिए डॉग स्कॉड का अहम रोल होता है। जिसके कारण त्योहारों व अलर्ट के दिनों में स्टेशन पर इनकी मदद से चप्पे चप्पे पर छानबीन की जाती है। ताकि किसी भी तरह की कोई भी संवेदनशील वस्तु यहां नहीं रखी जाए। ऐेसे में उपरोक्त बंदोबस्त में भी अहम रोल डॉग स्कॉड का दिख रहा है। स्कॉड को परिसर में घुमाया जा रहा है। नई ट्रेन आने पर ट्रेन भीतर ले जाकर जांच पड़ताल की जा रही है। इनके साथ ही बीडीडीएस की टीम भी तैनात है।

पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण : पुलिस बंदोबस्त बढ़ाने के बाद जीआरपी की पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका नारनवरे ने दोपहर को स्टेशन पर विजिट कर स्टेशन सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्टेशन पर तैनात सिपाहियों से बातचीत भी की।


Live Updates

  • 29 March 2025 6:19 PM IST

    प्रधानमंत्री कल नागपुर में

    प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का रविवार को नागपुर शहर में आगमन होने जा रहा है। ऐसे में इनकी सुरक्षा को लेकर सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। जिसमें नागपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। शुक्रवार से ही स्टेशन पर जीआरपी हेडक्वार्टर से अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया है। 24 घंटे के लिए डॉग स्कॉड व बीडीडीएस को तैनात किया गया है।

Created On :   29 March 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story