Nagpur News: पिता की डिग्री पर उपचार करने वाले फर्जी चिकित्सक पर दबिश, मामला दर्ज

पिता की डिग्री पर उपचार करने वाले फर्जी चिकित्सक पर दबिश, मामला दर्ज
  • मोमिनपुरा में मनपा और तहसील पुलिस की कार्रवाई
  • तहसील थाने में मामला दर्ज
  • महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन ने दिया जांच करने का आदेश

Nagpur News. गांधीबाग जोन अंतर्गत मोमिनपुरा के अंसार नगर में मृत पिता और कामठी में अप्रेंटिसशिप कर रही बहन की प्रोविजनल डिग्री के आधार पर नागरिकों का इलाज करने वाले पर मनपा और पुलिस ने दबिश दी है। मनपा अधिकारी की शिकायत पर तहसील पुलिस ने मामला दर्ज करने की जानकारी दी है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से जानकारी देने में खासी सतर्कता बरती जा रही है। जांच अधिकारी विलास मोटे के मुताबिक बुधवार को वह अवकाश पर होने के चलते जानकारी नहीं दे सकते हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की ओर से जांच अधिकारी से संपर्क करने का निर्देश दिया जा रहा है।

तीन स्थानों की सूचना

रजिस्ट्रार दिलीप वांगे ने करीब दो माह पहले फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई का पत्र भेजा है। इस मामले में शहर के मंगलवारी जोन और गांधीबाग जोन के अलावा एक अन्य स्थान का भी उल्लेख है। मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकार से जोन स्तर पर संबंधित पुलिस के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी आधार पर गंाधीबाग जोन के जोनल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय तिवारी और तहसील पुलिस ने दबिश दी।

दबाव बनाने का प्रयास : मोमिनपुरा के अंसार नगर में बीयूएमएस डिग्रीधारी साजिद अंसारी प्रैक्टिस करते थे। करीब डेढ़ साल पहले उनकी मौत हो गई। उसके बाद क्लिनिक पर पिता के नाम का बोर्ड लगाकर बेटा जैद अंसारी परिसर के नागरिकों का इलाज कर रहा था। इस मामले में किसी अज्ञात नागरिक ने महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन को शिकायत भेजी। उसके बाद मनपा आयुक्त डॉ. अभीजित चौधरी और पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल को मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार दिलीप वांगे ने फर्जी चिकित्सक के दस्तावेजों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को गांधीबाग जोन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय तिवारी और तहसील पुलिस ने दबिश दी, तो इस क्लीनिक के बोर्ड पर पिता साजिद अंसारी और बहन के बीएएमएस डिग्री का उल्लेख मिला। मनपा और पुलिस को फर्जी चिकित्सक ने बहन की प्रोविजनल डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस की जानकारी दी। इतना ही नहीं कई प्रभावशाली नेताओं ने भी दबाव बनाने का प्रयास किया। तमाम प्रयासों के बाद भी तहसील पुलिस ने मामला दर्ज कर चिकित्सक को दस्तावेजों को सौंपने का निर्देश दिया है। हालांकि बुधवार को तहसील पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी विलास मोटे के अवकाश पर होने से जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है।

तहसील पुलिस के पास जानकारी

डाॅ. विजय तिवारी, जोनल चिकित्सा अधिकारी, गांधीबाग जोन के मुताबिक मेडिकल काउंसिल की सूचना के आधार पर मोमिनपुरा परिसर में डॉ. जैद साजिद अंसारी नामक युवक को बीयूएमएस डिग्रीधारी पिता साजिद अंसारी के नाम पर मेडिकल प्रैक्टिस करते हुए पकड़ा गया है। इस मामले में मंगलवार की देर शाम तहसील पुलिस के साथ पहुंचकर दस्तावेजों की मांग की गई, युवक की ओर से तहसील पुलिस में दस्तावेजों को सौंपने की जानकारी दी गई थी। तहसील पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैं अवकाश पर हूं

विलास मोटे, एपीआई, तहसील पुलिस स्टेशन के मुताबिक मोमिनपुरा परिसर में डॉ. जैद साजिद अंसारी नामक युवक को पकड़ा गया है। पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है। इस मामले की पूरी जानकारी कल देता हूं। आज मैं अवकाश पर हूं।


Created On :   27 Feb 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story