Nagpur News: पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक तपेगा सूरज, 47 तक पहुंचेगा तापमान

पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक तपेगा सूरज, 47 तक पहुंचेगा तापमान
  • विदर्भ में 21 और 22 तारीख को हल्की बारिश होने की संभावना
  • आंशिक बादल छाए रहने की संभावना

Nagpur News विदर्भ क्षेत्र में इस माह तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो सप्ताह में 22 से 24 तारीख के बीच तापमान में गिरावट की संभावना है। साथ ही, पूर्व विदर्भ में 21 और 22 तारीख को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

पूर्वानुमान इस प्रकार : प्रादेशिक मौसम विभाग नागपुर के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार के अनुसार, 21 तारीख को नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली और यवतमाल जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि 22 तारीख को वर्धा, गोंदिया, यवतमाल और गड़चिरोली जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 23 और 24 तारीख को मौसम में सामान्य सुधार देखने को मिलेगा।

संकेत परेशान करने वाले : इस वर्ष गर्मी के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार तापमान औसत से अधिक रह सकता है। यह भी संकेत दिया गया है कि जनवरी माह, पिछले 100 वर्षों में सबसे अधिक गर्म रहा है। विभाग ने वर्ष 2025 में 2 से 3 बार गर्म लहरों (हीट वेव) की आशंका जताई है, साथ ही मार्च की शुरुआत में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना भी व्यक्त की गई है। क्षेत्र का अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

गर्मी की तीव्रता अधिक होगी : विशेषज्ञों का मानना है कि ‘अलनीनो' और ‘ला नीना' के प्रभाव में कमी के कारण इस वर्ष गर्मी की तीव्रता और अधिक महसूस होगी। विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर और वर्धा जिले इस वर्ष सबसे गर्म रहने वाले हैं।


Created On :   19 Feb 2025 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story